जीएसटी 2.0 पर बैठक, अधिकारियों ने की अपील- व्यापारी और उद्यमी ग्राहकों को छूट का लाभ दें
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर में एसजीएसटी के लखनपुर स्थित कार्यालय सभागार में जीएसटी 2.0 पर विभाग के अफसर ने शहर के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों के अलावा सीए और कर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। इसमें कहा गया कि जीएसटी की दरों में की गई कमी का लाभ व्यापारी आम जनता को दें। अपर आयुक्त ग्रेड 1, राज्य कर जोन-प्रथम, कानपुर सैमुअल पॉल एन ने कहा कि जीएसटी की दरों में की गई कमी का लाभ तत्काल प्रभाव से ग्राहकों को दिया जाए। विभाग के अधिकारी भी बाजार में आएंगे और व्यापारियों से अपील करेंगे।
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कुछ आवश्यक वस्तुओं और जीवन रक्षक दवाओं में जीएसटी की दर शून्य की गई है। इससे व्यापारी की पूंजी का बहुत बड़ा हिस्सा आईटीसी के रूप में सरकार को वापस करना पड़ेगा। उसे उसकी पूरी धनराशि वापस मिलनी चाहिए। इस मौके पर कपिल सब्बरवाल, महेश मेघानी, गुरजिंदर सिंह, मनोज विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, राजीव गुप्ता, उमंग अग्रवाल, आर के सफ्फड़, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।