डिस्कशन ग्रुप में छात्रों ने रखें अपने अपने विचार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के सभागर में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक ग्रुप डिस्कशन किया गया जिसका विषय था "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव" . विभागाध्यक्ष ज्योत्सना पांडे ने अतिथियों एव जजों का स्वागत किया। विभाग से मुखया वक्ता दिव्यांशी बाजपेई एव स्नेहा,अदिति, नूर फिश,सिदारा,तनिश आदि छात्रों ने विषय पर अपने-अपने विचार रखें.आर. एच. ओ. प्रोफेसर सुशील बाबू की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्व सम्पन्न हुआ। विभाग की प्रवक्ता संचिता लक्ष्मी ने धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि और जज रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अंजलि शुक्ला, डॉक्टर प्रतिभा सिंह, गणित विभागाध्यक्ष अनामिका श्रीवास्तव, भौतिकी विभाग से डॉक्टर ओपी प्रजापति, डॉक्टर नवीन गुप्ता , बायोटेक्नोलॉजी विभाग से डॉक्टर पुनम त्रिवेदी, डॉक्टर मिली दुआ उपस्थित रही. प्रचार्या प्रोफेसर वंदना निगम , निदेशक स्व-वित्त पोशित प्रोफेसर अर्चना वर्मा एवं डॉक्टर अर्चना दीक्षित ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया।,
|