अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों और लगाए गए गैंगस्टर एक्ट की धाराओं को हटाने की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट में सीपी के निर्देशन में साक्ष्यों के आधार पर जेल में बंद अधिवक्ताओ पर गैंगेस्टर की कार्यवाही पर बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों और लगाए गए गैंगस्टर एक्ट की धाराओं को हटाने की मांग की.उक्त प्रकरण में बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि हाल ही में पुलिस ने कई अधिवक्ताओं को मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर की श्रेणी में शामिल कर दिया जिसको लेकर दोनों संगठनों ने बताया कि बीते दो दिनों से वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें चल रही थीं कि पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कैसे किया जाए। उसी क्रम में पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उक्त प्रकरण में पुलिस आयुक्त ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि मामलों की दोबारा जांच कराई जाएगी।
|