जीवन है अनमोल, यातायात नियमों का करें पालन, दुर्घटना में न गंवाए जान - जिलाधिकारी
U-सड़क सुरक्षा पर जागरूकता के लिए 6 अक्टूबर को सभी विद्यालयों में होंगे कार्यक्रम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात प्रबंधन की बैठक में जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय हुआ कि 6 अक्टूबर 2025 को जिले के सभी विद्यालयों में अंतिम शिक्षण घंटे में सड़क सुरक्षा विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि गोष्ठियों का उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, सड़क पर सतर्कता की आदत विकसित करना और दुर्घटनाओं से बचाव के व्यावहारिक उपायों को समझाना होना चाहिए। विद्यालयों में निबंध, चित्रकला और वाद–विवाद प्रतियोगिताएँ भी कराई जाएँगी ताकि विद्यार्थी रचनात्मक तरीके से संदेश आत्मसात कर सकें। डीएम ने कहा कि जीवन अनमोल है। आमजन यातायात नियमों का पालन करे। दुर्घटना में अपनी जान न गंवाए। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहने। 6 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी केवल सहभागी न बनें, बल्कि अपने परिवार और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रेरक भी बनें। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की त्वरित चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग–34 पर एल.ए.एस. एंबुलेंस की संख्या चार से बढ़ाकर नौ कर दी गई है। नई एंबुलेंसें बिधनू, घाटमपुर, सजेती, हाइवे, रमईपुर, पटरा और नौबस्ता में स्थापित की गई हैं। इनके माध्यम से दुर्घटनास्थल से घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाकर जीवनरक्षक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा ओवरस्पीड और नियम उल्लंघन पर कार्रवाई अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच 1744 वाहनों पर कार्रवाई कर लगभग ₹713.78 लाख का जुर्माना वसूला गया है। विशेष चेकिंग अभियानों में अब तक 15,058 चालान बिना हेलमेट, 4,866 चालान बिना सीट बेल्ट, 2,523 चालान मोबाइल फोन प्रयोग पर, 663 चालान ओवरस्पीडिंग पर, 170 चालान खराब हालत वाले वाहनों के, 1913 चालान गलत दिशा में चलने वालों के, 321 चालान नो-एंट्री उल्लंघन पर तथा 1595 चालान ओवरलोड वाहनों के किए गए हैं। साथ ही 109 डीएल कैंसिलेशन की कार्रवाई भी की गई है। ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार और नई व्यवस्थाएँ एनएच–34 पर तीन इंटरसेप्टर वाहन अत्याधुनिक उपकरणों सहित तैनात किए गए हैं। नगर में चिन्हित आठ ब्लैक स्पॉट्स और आठ प्रोन एरिया पर चेतावनी संकेतक, साइनबोर्ड, रेलिंग, बैरिकेड, रिफ्लेक्टिव पेंट, सोलर ब्लिंकर, थर्मोप्लास्टिक पेंट, स्पीड ब्रेकर डिस्क और सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है। लोक निर्माण विभाग ब्लैक स्पॉट्स के सुधार और किमीवार अयन व शोल्डर मरम्मत का कार्य भी नियमित रूप से कर रहा है। जिलाधिकारी ने भूगर्भ अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि हमीरपुर–सागर मार्ग पर किसी भी दशा में नियम विरुद्ध मोरंग ढुलाई न हो। यदि ऐसा पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।