अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्ध आश्रम में हुआ सम्मान समारोह
U-सम्मान समारोह से अभिभूत बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दामोदर नगर स्थित समाज कल्याण विभाग से अनुदानित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में बुधवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक किदवई नगर की धर्मपत्नी आशा त्रिवेदी, भाजपा नेता अशोक मिश्रा, पार्षद योगेन्द्र शर्मा “यश” और जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने वृद्ध संवासियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, फल, मिष्ठान और भोजन वितरित किया। सम्मान पाकर कई वृद्धजन भावुक हो उठे और उन्होंने अतिथियों को आशीर्वाद दिया। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि समाज की असली ताकत हमारे बुजुर्ग हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही नई पीढ़ियाँ सशक्त बनती हैं। हर नागरिक को अपने माता-पिता और बड़ों की सेवा को कर्तव्य मानना चाहिए।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज और राष्ट्र मिलकर अपनी उस धरोहर की सुरक्षा करते हैं, जिन्होंने अपने यौवनकाल में सब कुछ समाज, राष्ट्र और परिवार के लिए समर्पित कर दिया। भारतीय परंपराएँ हमेशा से ही स्वस्थ और श्रेष्ठ रही हैं। इसी कारण हमारे यहाँ वृद्धावस्था को बोझ नहीं, बल्कि अनुभव और आशीर्वाद का समय माना जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विकास के मानक बदल रहे हैं, "मैं और मेरा" की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। कई बार परिवार सुख-सुविधाओं की दौड़ में अपने माता-पिता और बुजुर्गों की भावनाओं और मान-सम्मान की उपेक्षा करने लगते हैं। जबकि वृद्धावस्था केवल सुविधा और वस्त्र तक सीमित नहीं है, बल्कि इस पड़ाव पर बुजुर्गों को सम्मान, अपनापन और स्नेह की उतनी ही आवश्यकता होती है।
डीएम ने कहा कि यदि हम सब मिलकर अपने बुजुर्गों का आदर और सेवा करेंगे तो न केवल परिवार सशक्त होगा, बल्कि समाज और राष्ट्र भी सुदृढ़ बनेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में अपने माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी के साथ भावनात्मक जुड़ाव एवं सम्मान को बढ़ावा देना रहा। समाज कल्याण विभाग द्वारा 21 मोबाइल फोन वृद्ध संवासियों को प्रदान किए गए।