कचहरी की छठवी मंजिल से महिला स्टेनो कूदी, मौत, सीपी ने किया निरीक्षण, जांच शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कचहरी परिसर में महिला ने छठवें तल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। महिला को गंभीर हालत में आनन फानन उर्सला अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर स्वयं जांच के लिए मौके पर पहुंचे।
घाटमपुर के कोटरा मकरंदपुर निवासी नेहा संखवार (30) कानपुर के सिविल जज सीनियर डिवीजन अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में स्टेनो थी। नेहा बर्रा बाईपास स्थित शनिदेव मंदिर के पास किराए का कमरा लेकर रहती थी। रोज की तरह शनिवार को भी वह कोर्ट में आई थी और दोपहर में करीब 2:30 बजे के करीब कोर्ट की छठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ ही पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल, डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवती की शिनाख्त एडीजे-2 की स्टेनो नेहा संखवार के रूप में हुई। जांच पड़ताल के बाद शव को उर्सला हॉस्पिटल भेजा गया। यहां पर भी जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मौके पर पहुंचे मृतका के नाना जय प्रकाश संखवार ने कोर्ट में तैनात कर्मचारियों पर हैरसमेंट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चार महीने पहले ही नौकरी लगी है, हैरसमेंट के चलते टेंशन में थी और उसने अपनी मां को कॉल करके सब बताया था। नाना ने आरोप लगाते हुए कहा सुसाइड नहीं फेंक कर हत्या की गई, मामले में जांच करने की मांग की है।
घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पहुंची, जांच-पड़ताल जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका कानपुर की निवासिनी थी और सिविल जज (सीनियर डिवीजन) न्यायालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थी। आज महिला ने छठी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। परिवारजन मौके पर उपस्थित हैं। छलांग लगाने की घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, पुलिस द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
- रघुबीर लाल, पुलिस आयुक्त