मोदी ने देशवासियों से रन फार यूनिटि मे भाग लेने का किया आव्हान
U-बूथो पर मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी अपनाने की ली गई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस बार उन्होंने छठ महापर्व को लेकर संदेश दिया है। पीएम मोदी ने देशभर के लोगों से छठ उत्सव में भाग लेने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने वंदे मातरम गीत, भारतीय नस्ल के डॉग्स, मैंग्रोव वन, जीएसटी बचत उत्सव से लेकर संस्कृत भाषा को लेकर चर्चा की।भाजपा जूही मंडल के लगभग सभी बूथो पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को ध्यानपूर्वक सुना।इस मौके पर मौजूद लोगों ने स्वदेशी सामान अपनाने की शपथ ली।बूथ 27 जूही मंडल में प्रवासी भाजपा पार्षद दल नेता सदन नगर निगम नवीन पंडित ने सभी से हाथ उठवाकर शपथ दिलवाई कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर आत्मनिर्भर भारत के लिये हम सभी स्वदेशी अपनाने का सकल्प लेते है।इस अवसर पर नवीन पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विचार काफी प्रेरणादायक होते है।हमारे मे नकारात्मकता हटाकर सकारात्मक की और ले जाने वाले होते हैं।जूही मंडल मे मन की बात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश वीर आर्य, मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान, दिव्यांशु बाजपेयी, मनीष गंगवानी,मंजू कठेरिया, सुनील दीक्षित,सतीश अवस्थी, आदि रहे।