बहुप्रतीक्षित वार्षिक स्कूल मेला शानदार सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | डॉ. सोने लाल पटेल पब्लिक स्कूल का परिसर मे रंग-बिरंगे उत्साह और उल्लास से सराबोर नजर आया। विद्यालय द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित वार्षिक स्कूल मेला शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ,जिसमें छात्रों,अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर भाईचारे और आनंद का उत्सव मनाया।विद्यालय प्रांगण को एक आकर्षक कार्निवल का रूप दिया गया था। चारों ओर की सजी-संवरी सजावट ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने गेम जोन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,जहाँ ट्राय पोर लक,बॉलिंग एली,ग्लास टॉवर विद बैलून बैलेंस और शूटिंग रेंज जैसे स्टॉलों पर प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत और कौशल आजमाया तथा आकर्षक पुरस्कार जीते। दोपहर का मुख्य आकर्षण तंबोला प्रतियोगिता रही,जिसमें विशेष रूप से महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। खेल का रोमांच उस समय चरम पर पहुँच गया जब विजेताओं को शानदार पुरस्कार प्रदान किए गए,जिनमें बजाज जूसर-मिक्सर-ग्राइंडर तथा 34-पीस सेलो ओपल वेयर डैजल ब्लू आइरिस डिनर सेट प्रमुख रहे। मेले में ऊर्जा और उमंग भरने के लिए एक लाइव रॉक बैंड ने मंच संभाला। उनकी विद्युत प्रवाह प्रस्तुतियों पर छात्र और अभिभावक झूमते नजर आए। छोटे बच्चों के लिए विशेष झूलों की व्यवस्था की गई थी,वहीं टैटू कॉर्नर पर छात्र अपनी पसंद के रंगीन डिज़ाइन बनवाते दिखे। फूड सेक्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा,जहाँ तीखे स्ट्रीट फूड से लेकर स्वादिष्ट मिठाइयों तक हर स्वाद के लिए बेहतरीन विकल्प मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या दिव्या वाखले ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों के लिए एक सुखद और यादगार वातावरण तैयार करना है,साथ ही अभिभावकों और विद्यालय के बीच आपसी सहयोग और सामंजस्य को मजबूत करना है,जिससे एकता और साझा खुशी की भावना विकसित हो। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों,कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
|