लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अंतर्गत संविदा पदों पर आवेदन आमंत्रित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर, कमलेश कुमार मौर्य ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायालय, कानपुर नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में चयन हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं जिसमें डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के एक पद पर नियुक्ति की जानी है। उपरोक्त पदों के चयन से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, अर्हताएँ एवं दिशा-निर्देश उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी किए गए हैं। निर्धारित अर्हता को पूर्ण करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन-प्रारूप पर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अपना आवेदन-पत्र विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 02 जनवरी, 2026 तक तक कार्यालय अवधि में सायं 05:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के कार्यालय में स्वयं, साधारण डाक अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत अथवा प्राप्त करा सकते हैं। लिफाफे पर पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, दिशा-निर्देश एवं आवेदन-पत्र का प्रारूप जनपद न्यायालय, कानपुर नगर की वेबसाइट www.kanpurnagar.dcourts.gov.in तथा उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
|