अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए:पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल द्वारा पुलिस लाइन में संचालित चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख एवं स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र का संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) विनोद कुमार सिंह के साथ भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अभ्यर्थियों से वार्ता की गई। केंद्र में नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए तथा यदि कोई समस्या उत्पन्न हो तो उसका त्वरित निवारण किया जाए। अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों एवं अन्य अभिलेखों की उपलब्धता में यदि कोई समस्या बताई जाती है अथवा स्वास्थ्य परीक्षण में किसी कारणवश वे अनुपयुक्त पाए जाते हैं, तो सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार समुचित अवसर प्रदान किया जाए।
|