पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं प्रमुख व्यापारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त कार्यालय, कानपुर नगर में पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं प्रमुख व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पुलिस प्रशासन एवं व्यापारियों के मध्य आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत करना, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना तथा शहर में बढ़ते साइबर अपराधों, यातायात समस्याओं एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।