डीआरएम ने किया कानपुर सेंट्रल का निरीक्षण
- सुरक्षा, परीक्षार्थियों व माघ मेला व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डीआरएम ने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं और माघ मेले के शेष स्त्रानों को देखते हुए भीड़ नियंत्रण, प्लेटफॉर्म प्रबंधन और होल्डिंग एरिया की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ-सफाई, सूचना व्यवस्था और सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए। प्रयागराज आरपीएफ कमांडर विजय प्रकाश पंडित, स्टेशन डायरेक्टर आशुतोष सिंह, स्टेशन मास्टर अवधेश | त्रिवेदी तथा आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।