ग्लाइडर्स इंडिया को मिला करोड़ों का रक्षा निर्यात ऑर्डर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड ने वियतनाम से एक बहुत बड़ा निर्यात ऑर्डर हासिल किया है। इस ऑर्डर के तहत SU-30 ब्रेक पैराशूट और पायलट पैराशूट की आपूर्ति की जाएगी, जो लड़ाकू विमानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण हैंयह निर्यात ऑर्डर भारतीय रक्षा उत्पादों की बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता और कड़े अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप मिशन-क्रिटिकल एयरोस्पेस सिस्टम के डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति में खेल की प्रमाणित क्षमता को दर्शाता है।
यह उपलब्धि गेल को बढ़ती वैश्विक पहुंच वाली एक विशेष एयरोस्पेस विनिर्माण इकाई के रूप में स्थापित करती है।कुशल कार्यबल द्वारा पूरी तरह से स्वदेशी सामग्रियों का उपयोग करके निर्मित यह निर्यात, भारत सरकार की "मेक इन इंडिया" और "आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप है। यह मील का पत्थर भारत की रक्षा निर्यात आय को बढ़ाता है और भविष्य के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए नींव मजबूत करता है। यह सफलता वैश्विक रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में एक विश्वसनीय और भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की स्थिति को और सुदृढ़ करती है। जीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.सी. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि संगठन राष्ट्र की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित है।