प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस राठ ,हमीरपुर । प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन राठ का शपथ ग्रहण समारोह 30 जनवरी 2026 को हिंद एंजेल्स पब्लिक स्कूल, राठ में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के पूजन से किया गया, जिसके पश्चात हिंद एंजेल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश सोनी एवं विशिष्ट अतिथि अशोक पालीवाल रहे। इसके अलावा प्रवाह शिक्षा निकेतन के प्रबंधक एस. धन्वलन, क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर धीरेंद्र श्रीवास्तव, सेठ छोटेलाल के प्रबंधक मुकेश बुधौलिया, डीजीएलवी इंजीनियर शिवांगी राजपूत (डायरेक्टर, हिंद एंजेल्स स्कूल), पूर्व अध्यक्ष कैलाश बाबू यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।
तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें सुरेश सोनी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश राजपूत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही उपाध्यक्ष रमेश चंद्र राजपूत, महासचिव अजीज राजपूत, कोषाध्यक्ष हरिकिशन राजपूत, ऑडिटर मनोज यादव, मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज शास्त्री एवं नीरज राजपूत सहित अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई।
उद्बोधन के दौरान रामेश्वर दयाल (क्राइस्ट स्कूल) ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। शिवांगी राजपूत ने वर्तमान समय में विद्यालय संचालन को चुनौतीपूर्ण बताते हुए संगठन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कैलाश बाबू यादव ने संगठन को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया। प्रबंधक अजय राजपूत ने कहा कि एकता में ही संगठन की शक्ति निहित है।
मुख्य अतिथि सुरेश सोनी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। उपाध्यक्ष रमेश चंद्र राजपूत ने भी संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मूलचंद, जनार्दन सिंह, शिवकुमार सिंह, राजेश प्रसाद, स्वदेश राजपूत, अबरार अहमद, मनीष सैनी सहित नगर व क्षेत्र के समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष दिनेश राजपूत ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज शास्त्री, हरिकिशन राजपूत एवं नीरज राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।