परास्नातक एवं शोध छात्रों हेतु की गई फ्रेशर्स पार्टी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के मृदा संरक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग द्वारा परास्नातक एवं पी-एच.डी. के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का संरक्षण एवं मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. कौशल कुमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. सी.एल. मौर्य रहे। विशिष्ट अतिथियों में उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वी.के. त्रिपाठी, निदेशक बीज एवं प्रछेत्र डॉ. वी.के. यादव, मृदा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मुनिश कुमार, डॉ. उमानाथ शुक्ला, डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. रजत मिश्रा, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. विजय कुमार एवं डॉ. विपिन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम मेरठ से डॉ. सतेन्द्र कटियार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. सी.एल. मौर्य ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि “श्मशान, शिखर और सिंहासन पर व्यक्ति अकेला होता है,” अतः जीवन के अनेक पड़ावों पर स्वयं के विवेक, धैर्य एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ना आवश्यक है।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मुनिश कुमार ने स्वच्छता के माध्यम से सकारात्मकता, छात्रावास की सुविधाओं एवं नियमों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक एवं प्रेरक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत परास्नातक में मिस्टर फ्रेशर का खिताब रमन पटेल एवं मिस फ्रेशर का खिताब विधि पांडे एवं पीएचडी में मिस्टर फ्रेशर मनीष कुमार को प्रदान किया गया।कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन विभाग के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की। समग्र रूप से यह आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा।