जिले की बदहाल सड़कों पर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर बोला हमला
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज की बदहाल सड़कों को लेकर कॉंग्रेस नेता व कन्नौज लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार विवेक नारायण मिश्रा ने सांसद के विकास कार्यों को लेकर कटाक्ष किया है और कहा है कि कन्नौज का विकास जनता को नहीं दिख रहा है कहा हो रहा है यह सांसद बताएं।कन्नौज जिले की सड़कें तमाम दावों के बाबजूद गड्ढा युक्त है और जगह जगह पानी भरा है।पूरे जिलें के लोग खस्ताहाल सड़कों से परेशान हैं।कन्नौज के ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग की हालत सबसे ज्यादा खराब है।श्री मिश्र ने कहा कि यह कन्नौज का ऐतिहासिक मार्ग है और कांग्रेस शीला दीक्षित के संसदीय कार्यकाल में इस सड़क का निर्माण कराया गया था।यह ऐतिहासिक मार्ग के बारे में कहा जाता है कि पृथ्वीराज चौहान इसी रास्ते से कन्नौज के राजा जयचंद्र की पुत्री संयोगिता को लेकर गया था।गंगा किनारे बनी ये सड़क छठी शताब्दी में कन्नौज से फर्रुखाबाद जाने की मुख्य सड़क हुआ करती थी।सपा शासनकाल में इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बना था,लेकिन सरकार जाते ही सड़क का उच्चीकरण रुक गया।शीला दीक्षित जब कन्नौज से सांसद थीं तो उन्होंने कन्नौज जिले में डकैती उन्मूलन योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया था तब से अब तक किसी ने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया।कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ लच्छेदार बातें करते हैं लेकिन विकास पर उनका कोई ध्यान नहीं है।इसी मार्ग पर बाबा हाजी शरीफ दरगाह भी हैं और इसी मार्ग पर ही सुप्रसिद्ध गौरीशंकर मन्दिर भी है लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।सदर विधायक और सांसद सौ करोड़ से सड़कें बनाने की घोषणा कर चुके है लेकिन विभागीय स्तर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।उन्होंने कहा कि यह बदहाल सड़कें सुगंध नगरी की पवित्रता और सुगमता को लज्जित कर रही है।भाजपा सिर्फ कन्नौज की जनता से वोट लेकर सत्ता सुख भोग रही है।