होम
कानपुर
कानपुर आस-पास
अपना प्रदेश
राजनीति
देश/विदेश
स्वास्थ्य
खेल
आध्यात्म
मनोरंजन
बिज़नेस
कैरियर
संपर्क
कानपुर-अवैध मेडिकल स्टोर के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर कल्याणपुर स्थित स्टार हेल्थ केयर हॉस्पिटल मकान नंबर 98 सत्यम विहार आवास विकास नंबर 1 कल्याणपुर में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग द्वारा की जा रही है बडी कार्यवाही मौके पर पुलिस तथा ड्रग की टीम मौजूद।
कन्नौज - मौरंग लदा डम्फर अनियंत्रित होकर कई पोल से टकराया। पुलिस लाइन रोड पर एक के बाद एक कई बिजली पोल से टकराया डम्फर। जोरदार टक्कर से कई पोल हुये बुरी तरह क्षतिग्रस्त। मौके पर पहुंची पुलिस ने डम्फर चालक को हिरासत में लिया। तड़के सुबह सन्नाटे के कारण नही हुआ बड़ा हादसा। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड पर हुआ हादसा।
और डॉक्टरों को सामने लाने पर अड़े परिजन।सीएमएस से समझाने बुझाने के बाद शव को लेकर घर के लिए हुए रवाना।
सीएमएस के फ़ोन करने पर चिकित्सको ने किया फोन ऑफ।
मृतक का इलाज करने वाले चिकित्सक फरार।
परिजनों ने जिला अस्पताल में काटा जमकर हंगामा ।
कन्नौज - कन्नौज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत
कन्नौज - सहालग शुरू होते ही सक्रिय हुये जहरखुरानी। एक परिवार के तीन लोगों को बनाया शिकार। नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर तीनों का उड़ाया माल। परसोला का आदर्श बहन व दादी के साथ जा रहा था फरीदाबाद। सरायमीरा बस अड्डे पर जहरखुरान ने हमदर्द बन की लूट। गम्भीर हालत में तीनों जिला अस्पताल से हायर सेंटर रिफर।
कन्नौज- एआरटीओ संजय कुमार झा के द्वारा समस्त विद्यालयों के खिलाफ कंडम गाड़ियां बगैर फिटनेस बगैर कागज के विरुद्ध चलाया गया अभियान अभियान के तहत 5 गाड़ियां कि नहीं गिरफ्तार गिरफ्तार करने के बाद इंदरगढ़ थाने में किया गया वाहनों को सीज वही है पी आरटीओ के सामने से प्राइवेट वाहन स्कूली बच्चों को बिठाकर फर्राटा भरते नजर आए।
कन्नौज - विसर्जन यात्रा में आये 2 युवक गंगा में डूबे। गोताखोरों ने एक को बचाया एक की मौत। सदर कोतवाली क्षेत्र के केसरीपुर के ग्रामीण महादेवी पर विसर्जन यात्रा में थे दोनों। मंडप विसर्जित करते वक्त 15 वर्षीय दीप व 20 वर्षीय महेंद्र डूबे। दीप की मौत के बाद घर मे मचा कोहराम।
कन्नौज - सपा के करीबी भूमाफियाओं की अवैध सम्पत्तियों पर जारी है बुलडोजर चलना। पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव से प्रशासन ने खाली कराया कब्जा। सदर तहसील के तेरारागी में 10 बीघा जमीन पर पूर्व प्रमुख ने किया था कब्जा। कुछ दिन पहले रजनीकांत के अवैध मार्केट पर चला था बुलडोजर। लगातार बुलडोजर चलने से जिले के भूमाफियाओं में फैली दहशत। अखिलेश यादव के करीबी रजनीकांत ने तेरारागी में 10 बीघा जमीन घेरकर करा ली थी हदबंदी।
सीबीसीआईडी की जांच में टी.पी. वर्मा व दो सिपाही सहित विवेचक पाये गये दोषी। इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने सहित तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज।
ससुरालीजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया था हिरासत में। रात भर बिना लिखापढ़ी के मृतक पर्वत सिंह को हवालात में रखे रहे तत्कालीन इंस्पेक्टर टी.पी. वर्मा।
कन्नौज - हिरासत में हुई मौत के मामले में पूर्व तिर्वा कोतवाल सहित 4 पर मुकदमा। 2 साल पहले उरई के युवक ने कोतवाली के शौचालय में की थी सुसाइड।
फर्रुखाबाद -बीजेपी प्रत्यासी प्रांशु दत्त द्विवेदी की हुई जीत बीजेपी प्रत्यासी को *4139* मिले बोट सपा प्रत्यासी हरीश यादव की करारी हार सपा को मिले *657* मिले बोट बीजेपी प्रत्यासी की 3482 बोट से जीत हुई फर्रुखबाबाद इटावा औरैया कन्नौज के एम एल सी चुनाव का परिणाम सबके सामने आ गया भाजपा की हुई जीत प्रांशु दत्त दिवेदी को हो बधाई
कन्नौज - तेज रफ्तार लोडर व टैम्पो की आमने सामने जोरदार टक्कर। टक्कर के बाद टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटा। हादसे में 1 की मौत, 10 सवारियां घायल। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व घायलों को पहुंचाया अस्पताल। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फूटी मस्जिद के पास जीटी रोड पर हुआ हादसा।
फर्जी बिल बनाकर इत्र और कंपाउंड कम दामो में दर्शाकर दूसरी कम्पनियों को करते सप्लाई,मामला कन्नौज शहर के हाजीगंज मोहल्ला का।
स्टेट जीएसटी इटावा के जॉइंट कमिश्नर हरिलाल प्रजापति के नेतृत्व में हुई छापेमारी,
कारोबारी ने फर्जी तरीके से करोड़ो रूपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट किया हासिल,
इत्र कारोबारी मोहम्मद हाजी रईस के ठिकानों पर छापा, हाजी रईस कन्नौज नगर पालिका के रहे चुके है चैयरमैन, कार्यालय और कारखानों में मिले दस्तावेज और कंप्यूटर डेटा की जांच,
Contact Us
Head Office
629, Y-1 Block, Kidwai Nagar, Kanpur-208011
Contact Info
9450976424, 9532367297, 9369201130, 9935043552
Email Info
[email protected]
Website Url
www.hindustannewsexpress.com
www.hindustannewsexpress.in
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express |
Privecy policy
|
Disclimer
Powered By :