होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कानपुर-कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में प्रमोद कुमार द्विवेदी अध्यक्ष व आदित्य कुमार सिंह बने महामंत्री
  2.      
  3. सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी परिसर का मामला
  4.      
  5. मक्के की चोरी से मंडी परिसर में मचा हड़कंप।
  6.      
  7. इससे पूर्व में भी चोर गुल्लक तोड़ कर चुके हजारों रुपए।
  8.      
  9. स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले।
  10.      
  11. कन्नौज-सफाई करने आए चार लड़कों ने कर दी हजारों रुपए की मक्का पार।
  12.      
  13. कन्नौज -- जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप, 20 सदस्य जीएसटी टीम ने की छापेमारी, छापेमारी के दौरान जीएसटी टीम ने जप्त किए कंपनी के जरूरी दस्तावेज, करीब 8 घंटे तक चली जीएसटी टीम की छापेमारी, ठठिया थाना क्षेत्र के एक प्लास्टिक फैक्ट्री का मामला।
  14.      
  15. -आषाढ़ी को लेकर महादेवी वर्मा घाट पर गंगा स्नान व भंडारे का आयोजन सुबह 9 बजे।
  16.      
  17. -जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में कोरोना जांच सुबह 10 बजे।
  18.      
  19. जिलें के सभी थानों में वाहन चेंकिग अभियान सुबह 11 बजे।
  20.      
  21. कन्नौज:-तिर्वा के बाबा दौलेश्वर धाम में योग शिविर सुबह 5 बजे।
  22.      
  23. -जिलें के सभी थानों में वाहन चेंकिग अभियान सुबह 11 बजे।
  24.      
  25. -छिबरामऊ स्थित बस्ती राम आवास विकास कालोनी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जाएगा सुबह 11 बजे ।
  26.      
  27. -जिलें की तीनों तहसीलों में पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर कैम्प सुबह 10 बजे।
  28.      
  29. -कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में विकास कार्यों की बैठक शाम 5 बजे।
  30.      
  31. कन्नौज:- तिर्वा के बाबा दौलेश्वर धाम में योग शिविर सुबह 5 बजे।
  32.      
  33. मामले की पीड़ित इतर व्यापारी से की बात,क्षेत्र यूसुफ पुर भगवान मोहल्ले का मामला।
  34.      
  35. कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक सहित कई बड़े इतर व्यापारी भी मौके पर
  36.      
  37. इतर व्यापारी के घर जा कर खुद कर रहे जांच,
  38.      
  39. कानपुर मंडल आईजी प्रशान्त कुमार पहुँचे कन्नौज,
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर आस-पास  »  कन्नौज के पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र ने कांग्रेस नेता के पुत्र को 22 घंटे बनाया बंधक
 
कन्नौज के पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र ने कांग्रेस नेता के पुत्र को 22 घंटे बनाया बंधक
Updated: 5/31/2023 9:23:00 PM By Reporter- prince srivastav kannauj

कन्नौज के पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र ने कांग्रेस नेता के पुत्र को 22 घंटे बनाया बंधक
-पीड़ित व्यापारी अंकित मिश्रा ने कोतवाली के दर्ज कराई रिपोर्ट 
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक नारायण मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा ने कोतवाली कन्नौज में दी गई तहरीर में कहा है कि हरीम अहमद पुत्र पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रईस ने व्यापारिक हिसाब किताब के बहाने बुलाकर उसे 22 घंटे बंधक बनाए रखा।अंकित का आरोप है कि बंधक बनाने के दौरान उनसे खाली चेकों पर हस्ताक्षर कराए गए।दी गई तहरीर में अंकित मिश्रा ने कहा है कि वह एच आर ए एसेंशियल ऑयल फैक्टरी हाजीगंज के पार्टनर हरीम अहमद के साथ पिछले तीन वर्षों से सुचारू रूप से व्यापार कर रहा था।हरीम अहमद की मां अभी हाल ही में बसपा के टिकट से नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं।पिछले कई दिनों से वह हरीम अहमद से हिसाब किताब करने के लिए उनकी फैक्टरी व घर जा रहा था।हरीम अहमद द्वारा 29 मई को अंकित हरीम अहमद से हिसाब किताब करने के लिए उनकी फैक्टरी पहुंचा।काफी प्रतिवाद के बीच कोई सार्थक हिसाब न होने के कारण वह फैक्ट्री से बाहर जाने के लिए निकला।उस समय हरीम अहमद ने कहा आप फैक्टरी के बाहर अब तभी जायेंगे जब आप हिसाब करके पूरा पैसा देकर जायेंगे और ऐसा न करने पर तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। लिहाजा मैंने रुकना ही बेहतर समझा।कमरे में उनकी अनुपस्थिति के समय उनके किसी कर्मचारी व रिश्तेदार द्वारा मेरे ऊपर हाथ चला दिया और धमकी दी।मुझसे जबरदस्ती उस शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए जिसमे यह लिखा गया कि मेरे ऊपर 12 करोड़ 51 लाख 23 हजार 979 रूपये की देनदारी दिखाई।जिसमे वह बिल भी जोड़ दिए गए जिनकी सप्लाई के सापेक्ष मैने तीन करोड़ की चेक दी थी जिसके 29 मई 2023 की तारीख डाली गई थी।माल अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ।इसके साथ ही एक और चेक नौ करोड़ 47 लाख 99 हजार 479 की देनी पड़ी।जिसके बाद मुझे व मेरे परिवार को जान माल की हानि पहुंचाने की धमकी दी। 22 घंटे फैक्टरी में बंधक बनाए रखा गया।30 मई की सुबह सात बजकर 43 मिनट पर किसी अनिष्ठ की आशंका से मेरी पत्नी ने डायल 112 पर फोन किया। जिसके बाद डायल 112 के सिपाही हरीम अहमद के कारखाने पहुंचे और मुझे बचाया। तहरीर में व्यापारी अंकित मिश्रा ने बताया कि उससे पहले हरीम अहमद ने मुझे व मेरे परिवार के लिए इतना डराया धमकाया कि मैं उस समय घबराया हुआ था और डर की वजह से मैने पुलिस के सामने कहा कि मुझे बंधक बनाया गया है। यदि मैं ऐसा नहीं बोलता तो यह लोग मुझे और मेरे परिवार को हानि पहुंचा सकते थे।तहरीर में अंकित मिश्रा ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है और कहा कि मुझे व मेरे परिवार को इन लोगों से जान माल का खतरा है।अंकित मिश्रा की पत्नी कुमोदिनी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को भी एफआईआर की कॉपी भेजते हुए कार्यवाही की मांग की है।पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद रईस अहमद से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन पर बात नहीं हो सकी

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
किसानों को जायटॉनिक तकनीक के विषय पर दी विस्तृत जानकारी
एक हफ्ते तक चले पेशेंट सेफ्टी प्रोग्राम का दीप प्रज्जवलित कर हुआ समापन
शंखनाद रैली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 600 आयुध कर्मी बनेंगे हिस्सा
घर में हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी
पं. दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांंजलि कर किया नमन
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :