होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. यूपी पुलिस ने सरकारी विभाग के कर्मचारी को भी दलाल समझ किया अंदर कन्नौज सदर कोतवाली में 14 लोगों को किया था बंद छानबीन के बाद 11 लोगों को किया गया आजाद,तीन लोग अभी भी बंद
  2.      
  3. कन्नौज के एआरटीओ कार्यालय में छापा के दौरान आम जनमानस पर गिरी गाज डीवीआर देखने पर पहली बार आए नजर आने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने कई घंटो बाद किया रिहा
  4.      
  5. कन्नौज -अपना लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से दलाल का नाम देकर आम जनता को पकड़कर कई घंटो तक लॉकअप में बिठाया
  6.      
  7. कन्नौज - दलालों पर शिकंजा कसने के लिये छापा। एआरटीओ दफ्तर के बाहर अफसरों का छापा। एडीएम- एएसपी की अगुवाई में टीम की छापेमारी। अचानक हुईं छापेमारी से दलालों में मचा हड़कंप। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़े 14 दलाल। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अफसरों ने संयुक्त रूप से मारा छापा।
  8.      
  9. कन्नौज - दुष्कर्म से आहत हो सुसाइड करने वाली किशोरी के घर जाएंगे सपा नेता। सपा प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जाएगा । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ जाएगा 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल। किशोरी सुसाइड मामले पर सरकार को घेरेगी सपा।
  10.      
  11. कन्नौज-कन्नौज पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा,शातिर चोर बच्चों के साथ मिलकर कर रहे थे चोरी,तिर्वा के मंडी बाजार में की थी चोरी की वारदात,पुलिस ने शातिर चोरों समेत दो बच्चों को पकड़ा,चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को भी दबोचा,कन्नौज के तिर्वा कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
  12.      
  13. कन्नौज - कन्नौज में सपा नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ किया भेदभावपूर्ण बर्ताव, जिससे इलेक्ट्रॉनिक एवं यूट्यूब मीडिया में आक्रोश मीडिया के साथियों ने समाजवादी पार्टी का की खबरों का किया बहिष्कार।
  14.      
  15. छिबरामऊ नगर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी चलाकर मनाया गया जोर दार जश्न ।
  16.      
  17. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर हुआ जश्न ।
  18.      
  19. भाजपा नेताओं ने जमकर चलाई आतिशबाजी
  20.      
  21. पटाखे और मिठाई खिलाकर लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई
  22.      
  23. कन्नौज --पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर कन्नौज में जोरदार जश्न
  24.      
  25. कन्नौज - निर्माणाधीन मकान ओर चला प्रशासन का बुलडोजर। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप। निर्माण को जायज बता अफसरों से भिड़ी मकान बनवा रही महिलाएं। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते बुलडोजर ने ध्वस्त किया निर्माण। एसडीएम तिर्वा बोले रुकावट डालने वालों पर होगी कार्यवाही। इंदरगढ़ के खेमपुर्वा में हो रहा था अवैध निर्माण।
  26.      
  27. कन्नौज - ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार महिला की हुई मौत। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, पति घायल। पति के साथ किसी काम से बाजार जा रही थी मृतका। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनी तिराहे के पास हुआ हादसा। मृतका भगतगढ़ गांव की 50 वर्षीय सोनी देवी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा परिजनों को दी हादसे की जानकारी।
  28.      
  29. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  30.      
  31. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  32.      
  33. कन्नौज - बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी। पीड़ित परिवार बच्चों की छुट्टियां मनाने गया था गांव। सुबह ताले टूटे देख पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव के आर्यन अवस्थी का घर बना चोरों का निशाना। लाखों की चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच की पड़ताल। चोरी करते चेहरा ढंके दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुये कैद।
  34.      
  35. कन्नौज - सेवा संकल्प दिवस के रूप में मना व्यापारी नेता संदीप बंसल का जन्मदिन। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है बंसल। जिले के व्यापारी नेताओं ने गरीब मरीजों को फल वितरित कर मनाया जन्मदिन। जिला अस्पताल में फल सहित दवाइयां व ब्रेड मक्खन किया वितरित। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता की अगुवाई में हुआ वितरण। जिलाध्यक्ष बोले व्यापारी हितों के लिये हमेशा आगे रहते राष्ट्रीय अध्यक्ष।
  36.      
  37. कन्नौज - सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला गिरफ्तार। फर्जी नाम और फोटो लगाकर भड़काऊ पोस्ट की थी सोशल मीडिया पर वायरल। वैश्य समाज के सर धड़ से अलग करने की दी थी धमकी। भाजपा ने वायरल पोस्ट को लेकर किया था कोतवाली का घेराव। पुलिस की साइबर टीम ने सोशल मीडिया कंपनी की मदद से की माहौल बिगाड़ने वाले कि शिनाख्त। आज उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। गुरसहायगंज के दारा सराय का है आरोपी अयान।
  38.      
  39. बड़ी घटना के इंतजार में छिबरामऊ पुलिस,पीड़ितों का आरोप,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव का मामला।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  अपना प्रदेश  »  शंकराचार्य जी के आह्वान पर पूरे देश में निकलेंगी आदि विश्वेश्वर की डोली रथ यात्रा- शैलेन्द्र योगीराज
 
शंकराचार्य जी के आह्वान पर पूरे देश में निकलेंगी आदि विश्वेश्वर की डोली रथ यात्रा- शैलेन्द्र योगीराज
Updated: 7/27/2023 9:03:00 AM By Reporter-

शंकराचार्य जी के आह्वान पर पूरे देश में निकलेंगी आदि विश्वेश्वर की डोली रथ यात्रा- शैलेन्द्र योगीराज
 हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी,परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज के आह्वान पर अब पूरे देश में निकलेंगी आदि विश्वेश्वर डोली रथ यात्रा। जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया है ग्यारह लाख शिव लिंग की स्थापना की घोषणा हर गाँव व मोहल्ले से आएंगे ग्यारह लाख शिवलिंग। इसी क्रम में आज आदि विश्वेश्वर प्रतीक पूजा एवं ग्यारह लाख शिव लिंग की स्थापना के राष्ट्रीय प्रभारी शैलेन्द्र योगीराज सरकार व पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय व डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से की पत्रकार वार्ता। पत्रकार वार्ता में शैलेन्द्र योगीराज सरकार,संजय पाण्डेय व डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आदि विश्वेश्वर डोली रथ यात्रा प्रतापगढ़ से चल कर काशी पहुँची है। अति शीघ्र काशी में भी यह डोली रथ यात्रा भ्रमण करेंगी।इसकी सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।आदि विशेश्वर की डोली रथयात्रा भारत के सात लाख गांवों व चार लाख मुहल्लों में निकाल कर सनातनधर्मियों से एक एक शिवलिंग प्रदान करने की अपील की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज ने काशी से प्रस्थान करने से पूर्व शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में स्फटिक के शिवलिंग पर प्रकट हुए आदि विशेश्वर की प्रतीक पूजा के उपरांत उपस्थित सन्तों,भक्तों व देश के सनातनधर्मियों को एक संदेश जारी करते हुए कहा था कि आदि विशेश्वर को प्रकट हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है लेकिन अभी तक उनके पूजन,राग भोग की व्यवस्था सुनिश्चित नही की जा सकी है। भारी दुःख है कि हम भारत देश मे अपने देवी देवताओं का प्रसन्नता के साथ पूजा अर्चन नही कर पा रहे हैं।आज हम 11 लाख से अधिक संख्या में जिन जिन सनातनधर्मियों ने आदि विशेश्वर से की प्रतीक पूजा की है उन सभी से एक एक शिवलिंग काशी आकर देने की अपील करते हैं।और उन 11 लाख शिवलिंगों को काशी स्थापित कर उनकी प्रतीक पूजा की जायेगी।
ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष काशी में आदि विशेश्वर के प्रकट होने पर ब्रम्हलीन द्वयपीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज के आदेश पर वर्तमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री:
अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज आदि विशेश्वर शिवलिंग की पूजा करने जा रहे थे।उस समय प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था।
जिससे क्षुब्ध होकर पूज्यपाद शंकराचार्य जी  महाराज भीषण गर्मी में काशी स्थित श्रीविद्यामठ में निर्जल तपस्या पर बैठ गए थे।और अपनी तपस्या पर अडिग होकर 108 घण्टे तक बैठे रहे उनका स्वास्थ जब अत्यधिक बिगड़ने लगा तो और इसकी जानकारी ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद जी महाराज को हुई तो उन्होंने वर्तमान शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज को आदेश दिया कि तुम अपना तपस्या समाप्त करो और प्रकट हुए आदि विशेश्वर की प्रतीक पूजा करो।अकाट्य गुरु आज्ञा को मानकर वर्तमान ज्योतिष्पीठाधीश्वर जी महाराज ने अपना तपस्या समाप्त कर दिया।और देश वासियों से उनके नजदीक स्थित शिवलिंग पर आदि विशेश्वर की प्रतीक पूजा करने की अपील की।जिसके बाद पूरे देश मे 11 लाख से अधिक सनातनधर्मियों ने प्रतीक पूजा की।और सम्बंधित छायाचित्र व चलचित्र पूज्यपाद महाराज जी के पास भेजा।
आज एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने पर भी आदि विशेश्वर की पूजा व्यस्था प्रारम्भ नही हो पाने से मर्माहत ज्योतिष्पीठाधीश्वर जी महाराज ने समस्त समस्त सनातनधर्मियों से एक शिवलिंग देने का आग्रह किया।और कहा कि आदि विशेश्वर के पूजन हेतु न्यायालय में लंबित केस को इस न्यायालय से उस न्यायालय इस तारीख से उस तारीख पर टाला जा रहा है।और कोई सार्थक निर्णय लिया जा रहा है।जिससे हमारे सहित 100 करोड़ से अधिक सनातनधर्मी अत्यंत मर्माहत व व्यथित हैं।जब किसी बच्चे,व्यक्ति या महिला का मुकदमा चलता है तो उसे भूखा नही रखा जाता तो क्यों आदि विशेश्वर को भोग राग पूजन इत्यादि से वंचित रखा जा रहा है।जल्दी ही न्यायालय को 100 करोड़ से अधिक सनातनधर्मियों के भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रकट आदि विश्वेश्वर केस में उचित निर्णय लेना चाहिए।पत्रकारवार्ता के दौरान विंध्याचल से एक भक्त आशीष गुप्ता ने आकर तीन शिवलिंग लाकर श्रीविद्यामठ में समर्पित किया सजंय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
बुद्विमान् वही जो इहलोक में रहते अपना परलोक भी सुधार ले:अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा श्री केदारनाथ धाम पहुंचे की विशेष पूजा अर्चना
जनपदों में जाति प्रमाण पत्र जारी एवं विकास बोर्ड के गठन के संबंध में विस्तृत चर्चा
सुख चाहते हो तो सत्वगुण का संवर्द्धन करो:शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
शंकराचार्य जी के काशी पधारने पर भक्तों ने किया जोरदार स्वागत
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :