मुख्यअतिथि ने विद्यार्थियों को बताये सफलता के मूलमंत्र |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।डॉ. वीरेंद्र स्वरुप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, कानपूर में आज,दिन ब्रहस्पतिवार को डॉ. रागेन्द्र स्वरुप सभागार में बी.सी.ए. तथा बी.बी.ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशिका डॉ. गौरी सिंह गौर एवं मुख्य अतिथि "डॉ. गणेश शंकर" के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया |संस्था के बी.सी.ए. तथा बी.बी.ए. के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आगाज गणेश जी की वंदना के माध्यम से प्रस्तुत किया गया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि "डॉ गणेश शंकर " ने विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र बताये. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे असफलता को सफलता मे परावर्तित किया जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त मे सभी प्रवक्ताओं ने अपना तथा अपने विषय के परिचय विद्यार्थियो के सामने प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में छात्रों एवं छात्राओं के अलावा प्रवक्ता मोहित श्रीवास्तव, श्रुति अग्रवाल, आशी पांडे, श्वेता सक्सेना, तुषार साहू, आदर्श गुप्ता, तनु श्री बनर्जी, विनय शर्मा, अलका यादव, सीमा स्विंग, वंशिका रावत, प्रिया मिश्रा, रवीन्द्र वर्मा उपस्थिति रहे ।
|