बच्चों की कलाइयों पर सजीं रंग बिरंगी राखियां
-राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,आकर्षक राखी बनाई
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महसौनपुर में राखी बनाओ मेहंदी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं ने राखी बनाने में क्राफ्ट की विभिन्न वस्तुओं रिबन,पेपर,सितारे आदि का प्रयोग कर सुंदर राखियां बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं ने अपनी हथेलियों पर मेहंदी सजाकर कलात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में बच्चों ने अनेक आकर्षक और मनोहारी राखियां बनाई।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का आधार होता है। श्री राजपूत ने कहा रक्षाबंधन पर्व का ऐतिहासिक,सामाजिक,धार्मिक व राष्ट्रीय महत्व है।वहीं,सहायक अध्यापक शानू वर्मा ने कहा यह भाई बहन के भावात्मक संबंधों का प्रतीक पर्व है।उन्होंने ने बच्चों की रंग बिरंगी सुंदर राखियों की सराहना की।उन्होंने सभी बच्चों को रक्षाबंधन के पर्व के महत्व के बारे में बताया।छात्र-छात्राएं ने कलात्मक राखियां बनाकर सहपाठियों को बांधीं और मिठाई खिलाई।वही प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनीत चतुर्वेदी,सहायक अध्यापक शानू वर्मा,स्नेहलता गौतम,ओमी तिवारी,दीप्ति समेत शिक्षक व छात्र-छात्राएं समेत कई लोग मौजूद रहे।