| 
                        प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम पर निकाली जागरुकता रैली |हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 17 यू०पी ग०बा०एन सी- सी के कमान अधिकारी कर्नल वेंकटेशन आर के आदेशानुसार  स्पेशल पुनीत सागर अभियान   जी-20 उत्सव  के अंतर्गत एस एन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज माल रोड कानपुर नगर में प्रधानाचार्या  सविता यादव के नेतृत्व में प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम पर  जागरूकता  रैली निकाली गई तथा  प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ ली गई । कदम कदम से प्लास्टिक हटाए आओ धरती को स्वर्ग बनाएं आदि के नारे कैडेटों ने लगाए द्वितीय ऑफिसर और कैडेटों ने आम जनमानस  लोगों को इस अभियान के बारे में बताया ।हमें पॉलिथीन नहीं  इस्तेमाल करना है। कपड़े का थैला कागज का थैला हमेशा साथ में रखना है । कॉलेज की प्रधानाचार्या सविता यादव ने कैडेटों को उत्साहित किया।
 
 |