पुलिस और श्रम विभाग का छापा, दुकानों से मुक्त कराया चार बाल श्रमिक
-टीम ने होटलों, ढाबों समेत कई दुकानो पर की छापेमारी, बाल श्रम के प्रति लोगों को किया जागरुक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. के निर्देशन में ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस एवं श्रम विभाग की टीम ने बुधवार को बाल श्रम रोकथाम एवं जगरुकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कई होटलों, ढाबों समेत विभिन्न दुकानों आदि का निरीक्षण किया तथा बालश्रम कानून के बारे में जागरुक किया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान 04 बच्चो को श्रम मुक्त कराया गया।कार्यवाही में बुधवार को एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह और श्रम प्रवर्तन अधिकारी नवनीत कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में सिपाही सन्दीप कुमार, निक्की कुमार एवं श्रम विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय के तिर्वा रोड़, गोल कुआँ चौराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, मण्डी समिति समेत तमाम दुकानों और कार एवं मोटर साइकिल मैकेनिकों की दुकानां पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां टीम ने बाल श्रम रोकथाम एवं जगरुकता अभियान के तहत दुकानदारों को बालश्रम कानून के बारे में जागरुक किया। टीम के अधिकारियों ने बालश्रम अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्ष के कम उम्र के बच्चों से कार्य कराया जाना अपराध की श्रेणी में आता है।अभियान के दौरान 04 बच्चो को श्रम मुक्त कराया गया।