मेन होल का ढक्कन ढूंढने के लिए खोद डाली सडक
Û सरकारी कर्मचारी ही नियमों को रख रहें ताक पर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, सरकारी विभाग किस प्रकार काम करता है, इसकी बानगी मात्र मंगलवार को गुमटी नम्बर पांच में उस समय देखने को मिला जब नगर निगम की जेसीबी मशीन के अकारण ही सडक की जमीन की खुदाई शुरू कर दी। हाल ही में बनी नई सडक की अचानक खुदाई देखकर जब क्षेत्रीय लोगों ने कारण पूंछा तो बताया कि मेन होन का ढक्कन ढूंढने के लिए सडक खोदी जा रही है।
एक कहावत बहुद्ध प्रसिद्ध है कि करेला दूजे नीम चढा और शायद यह कहावत कानपुर के सरकारी विभागो के अधिकारियों और कर्मचारियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। किसी काम का होना वो भी सरकारी विभाग द्वारा भगवान ही बचाये। एक ऐसे ही मामले मे गुमटी नम्बर पांच में दीपावली से पहले बनी करोड की लागत की सडक पर नगर निगम की जेसीबी मशीन द्वारा मंगलवार की सुबह अचानक खोदा जाने लगा। जब स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया और सडक खोदाने का कारण पूंछा तो बताया गया कि मेन होल का ढक्कन ढूंढने के लिए सउक खोदी जा रही है। अब ढक्कन ढूंढने के लिए जनता के टैक्स के पैसों से बनाई गयी सडक को बिना किसी अधिकारी आज्ञा या सूचना के क्या खोदी जा रही है। लोगों ने कहा कि अभी दिवाली केपहले सडक बनाइ गयी है और अब खोदी जा रही है। इसके बाद यहां पैचवर्क तक नही किया जायेगा और आम जनता के लिए एक परेशानी बढ जायेगी, वहीं नियम यह है कि बिना अधिकारी की परमीशन से कहीं भी खुदाई नही की जा सकती है। इसके लिए लिखितपत्र की आवश्यकता होती है, जबकि यहां किसी कर्मचारी के पास सडक खोदने का परमीशन लिखित में नहीं था।