दिव्यांग बच्चों को गिफ्ट देकर सांसद ने मनाया सुशासन दिवस |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रृद्धेय अटल बिहारी की 99वीं जयन्ती के अवसर पर कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने स्वरूप नगर में पहल विकलांग पुनर्वास समिति केन्द्र द्वारा संचालित विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग तथा गिफ्ट वितरण किया। सांसद पचौरी ने अटल विहारी की योगदान का महत्व बताते हुए कहा कि अटल के सपनों का भारत का निर्माण आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहे हैं। गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उन्होनें अनेकों योजनाओं चलाई। सांसद पचौरी ने कहा कि पूर्व की सरकारों की दिव्यांग उपकरण बनाने वाली संस्थाओं को बन्द करने का प्रयास किया, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने अब तक पूरे देश में 1 लाख करोड़ के जीवन सहायक उपकरण दिव्यांग भाई-बहनों को निःशुल्क उपलब्ध कराए, चूल्हे में खाना बनाने वाली महिलाओं को उज्जवला योजना में निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिलवाए, अंधेरे में रह रहे परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिलवाए। कार्यक्रम के दौरान सांसद पचौरी ने दुनिया के सबसे छोटे इतिहासकार मास्टर यशवर्धन सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर कानपुर नगर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा आज कानपुर के सीसामऊ विधानसभा में पहुँची। नगर निगम द्वारा सीसामऊ विधानसभा के वार्ड-110 कर्नलगंज एवं वार्ड-108 तलाकमहल में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांसद पचौरी ने कैम्प में आए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन कराने को कहा। सांसद पचौरी ने मीड़िया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश में चल रही ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन शहर में नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, आवेदन तथा उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता भी जनता को सहयोग को कैम्प में उपस्थित हैं।
सांसद सत्यदेव पचौरी ने यह भी बताया कि यात्रा कानपुर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रही है तथा स्टॉल लगाकार योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे है, इनमें प्रमुख रूप में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना जैसे अनेको योजनाओं के निःशुल्क आवेदन कराए जा रहे हैं, आज उक्त योजनाओं में 842 लोगों द्वारा आवेदन कराया गया । सांसद पचौरी ने नगरवासियों की अपील की कि वह इस यात्रा में सहभागी बनकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लें तथा जो असहाय व्यक्ति हैं उनका भी सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री संतोष शुक्ला, इन्द्रजीत खन्ना मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र बोरा वार्ड मित्र अभिषेक, आलोक अवस्थी, मो0 आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।