आराध्य श्री राम की एक झलक देखते ही जय श्री राम के नारों से गूंजा बाबा बन खंडेश्वर मंदिर परिसर |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बाबा बन खंडेश्वर मंदिर में लाइव प्रसारण देख रहे भक्तों के आंखों में उस समय आशु आ गये जब अपने आराध्य की पहली झलक देखा। पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। भक्त भाव विह्वल होकर झूम उठे और उठकर जयकार करने लगे। क्या बूढ़ा हो, क्या बच्चे हर कोई के मुह से जय श्री राम का नारा ही निकल रहा था और लोग मंदिर परिसर में खुशी में नृत्य करने लगे। प्राचीन मंदिर बाबा बन खंडेश्वर मंदिर के प्रबंधक काफी वृद्ध हो चुके पंडित रमेश दीक्षित ने इस पल की खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह पल देखकर मेरा जीवन धन्य हो गया। जब से मैने मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि घोषित हुई उसके बाद से मेरे मन में बहुत उत्साह था और आज वह पल भी आ गया। अपने आराध्य को पाकर मेरा जीवन तर गया। रविवार से मंदिर परिसर को पूरी तरह से सजाया गया और पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन तथा श्री राम जाप करते रहे। आज सुबह से अयोध्या में हो रहे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने के लिए लाइव प्रसारण किया जा रहा है। राम के भक्त एलईडी टीवी स्क्रीन पर सुबह से नजर लगाए भारी संख्या में भक्त बैठे हुए है। आराध्य प्रभु श्री राम लला की पहली झलक देखते ही मेरे आंखों में आंसू आ गए और पूरा मंदिर परिसर श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर में पूजा और आरती कार्यक्रम जारी रहा। भक्त भजन कर रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही भक्त लाइव प्रसारण देखने के लिए बैठ गये। इस ऐतिहासिक पल को मुझे भी देखने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके पर पंडित रमेश चंद्र दीक्षित, शशांक दीक्षित, हीरेन्द्र नाथ दीक्षित, पंडित राम नरेश मिश्रा, पंडित काका पांडेय, पंडित पिन्टू, शंकर सिंह सहित हजारों भक्त मंदिर परिसर में अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखा और मंदिर परिसर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
|