अंतर महाविधालयी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एसएनसेन बालिका पीजी काॅलेज के विज्ञान संकाय द्वारा अंतरमहाविधालयी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसकी थी थी इंडिजेनस टेक्नीकस फाॅर ओवरआॅल डेवलपमेंट भारत तथा प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रबंध समिति सचिव पीके सेन, शुभ्रो सेन, प्रार्या प्रो0 समुन अतिथि डा0 गोवर्धनदास लाल, डा0 वीके त्रिपाठी, ऋचा वर्मा तथा वनस्पति विज्ञान की विभागध्यक्ष डा0 प्रीति सिंह ने दीप प्रज्जवल के साथ किया।प्रदर्शनी के दोनो निर्णायकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर मूल्यांकन किया। रोबो टयर प्युरीफायर, विकास पीडिया, सोलर पैनल, सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन रूरल एरियास, फायर अलाम सेंसर, एक्स पौ सेट, वाटर पुरिफिकेशन, कार्बन प्यूरिफिकेशन जेसे विषयों पर कानपुर के 6 महाविधालयों से 22 माॅडल आये। हर माॅडल को तीन छात्रो ने तैयार दिया। इस दौरान परिणाम के पश्चात् प्रथम कार्बन प्युरिफिकेशन, कानपुर विधामंदिर की मानसी प्रजापति, दीप्ति सिंह, शिखा गुप्ता, द्वितीय सस्टेनेबल डेवलप्मेंटल रूरल एरियास एसएनसेन महाविधालय की श्रृष्टि राजपाल, मुस्कान, प्रियांशी शुक्ला तथा तृतीय बायोगैस प्लांट एसएनसेन महाविधालय की प्रियंका अवस्थी, गीतांजलि सिंह, शिवांगी झा को साथ ही सांत्वना पुरस्कार फायर अलार्म सेंसर, अंशिका को दिया गया। इस प्रकार डंडिजेनस टेक्नोलाॅजी में पीपीएन काॅलेज के आदित्य कुमार, आम्या यादव सौम्या वर्मा तथा स्पेस एक्सप्लोरेशन ए रेस आॅफ एम्बिशन सोनम यादव स्तुति मालवीय को दिया गया।
|