पाँच छात्र/छात्राओ का 7.70 लाख पैकेज पर देश की अग्रणी यात्रा फर्टिलाइजर इण्डिया कम्पनी में चयन |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । सेवायोजन के निदेशक डा विजय कुमार यादव ने बताया 19-20 मार्च को विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं के कैम्पस प्लेसमेन्ट लेने आयी यारा फर्टिलाइजर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधि मानस जेडएम, उमेश डीआरएम, विनोद आर एग्रोनॉमिस्ट एवं मिस शोभिता जायसवाल एचआर टीम ने कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागित 113 छात्र/छात्राओं का आनलाइन टेस्ट लिया गया जिसमें 54 छात्र/छात्राओं को ग्रुप डिस्कसन के लिए शार्टलिस्ट किया गया। ग्रुप डिस्कसन होने के उपरान्त 21 छात्र/छात्राओं को पर्सनल इन्टरव्यू राउण्ड के लिए शार्टलिस्ट किये गये। साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त पाँछ छात्र/छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें अभिषेक कुमार दास, मो शारिक, रितुराज यादव, अनुराग कुमार सिंह एवं दिव्यांशी द्विवेदी का 7.70 लाख का पैकेज पर चयन किया गया। कम्पनी जिसने विश्व में सबसे पहले यूरिया खाद का उत्पादन शुरू किया था। इस समय विश्व के कई देशो में उर्वरक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के उत्पादन में अग्रणी है। इन चयनित सभी छात्र / छात्राओं को प्रथम छः माह प्रशिक्षण के बाद सेल्स एवं मार्केटिंग का कार्य दिया जायेगा।
सेवायोजन के निदेशक डा विजय कुमार यादव ने आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर छात्रों की साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जिसका रिजल्ट आना अभी बाकी है।अडानी विलमैन लि. एचडीएफसी बैंक, व स्टार अग्नि सीड़ प्र. लि. कम्पनियों का अप्रैल के द्वितीय पखवाड़े में कैम्पस ड्राइव प्रस्तावित है। इस कड़ी में देश की विख्यात अन्य कम्पनियों से कैम्पस ड्राइव तिथियो के निर्धारण हेतु कम्पनी के प्रतिनिधियों से वार्ता चल रही है।यारा फर्टिलाइजर इण्डिया प्र.लि. कम्पनी में स्थान पाने पर सभी छात्र/छात्राओं में उल्लास है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार सिंह ने इस प्रतिष्ठित कम्पनी में अच्छे पैकेज पर चयनित सभी छात्रों के चयन पर अपनी प्रसन्नता एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की है। इस कार्य में मुलायम सिंह, सरिता पाण्डेय एवं नीलम यादव का विशेष सहयोग रहा।