जल शक्ति मंत्री की क्लास में पास हुए सीसामऊ विधानसभा के बूथ अध्यक्ष।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भाजपा के लोकसभा के अंतर्गत सीसामऊ विधानसभा का बूथ सम्मेलन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा की सबसे मजबूत कड़ी बूथ का कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष ही है।
मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा, भाजपा में ही सिर्फ संभव है कि बूथ का अध्यक्ष ही राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री बन सकता है।
आप सभी बूथ अध्यक्षों को मैं अपना सर झुका कर प्रणाम करता हूं और आपसे या वचन भी लेता हूं कि आप सभी अपने बूथों के 20 घरों में रोज जाकर कुंडी खटखटा आ कर आएं।हम सभी अपने बूथ को जिताकर इस सीसामऊ में विधानसभा में लगे कलंक को भी धोने के साथ साथ विधान सभा की जीत हासिल करके कानपुर लोकसभा को भी 5 लाख से ज्यादा मतों से जीतने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया मोदी की सरकार एवं योगी की सरकार ने आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर और आपके यहां कानपुर में ही बाबा आनंदेश्वर धाम परमट में कॉरिडोर और पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में भी भव्य कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है ॥मोदी जी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में लगे सभी मजदूरों के साथ भोजन भी किया है या देश में पहली बार हुआ है ॥सपा के गुंडे अभी भागे नहीं है वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के डर व भय से छुपे व दुबके हुए है। 2017 से पहले शाम के बाद महिलाओं एवं लड़कियों को अपनी स्वयं की गाड़ी से भी जाने में सोचना पड़ता था। आज योगी की सरकार में कानपुर से अयोध्या तक प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए फोर लेन सड़क भी बनी है और किसी भी माता एवं बहनों को सोचना भी नहीं पड़ रहा है।जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि* सीसामऊ विधानसभा में 3600 पन्ना प्रमुख है जिसमे 2300 पन्ना प्रमुख सक्रिय है काम कर रहे है 275 बूत अध्यक्ष वार्ड सचिव एवं बीएलए 2 यहां पर उपस्थित हुए हैं। सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल बिश्नोई, लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी, लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार, संयोजक मणिकांत जैन, रामकिशोर साहू, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, रीता शास्त्री, वीरेंद्र श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, नवाब सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।