धूमधाम से मनाया गया एआईबीईए का 79वां स्थापना दिवस |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन का 79वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन यू0पी0 बैंक इम्पलाईज यूनियन द्वारा नेहरू नगर स्थित स्कूल सभागार में का0 मनोज तिवारी की अध्यक्षता में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री सी एच् वेंकटाचलम एवं राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री रजनीश गुप्ता दीप प्रज्वलित कर 79वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने बताया कि 78 साल पहले, 20 अप्रैल 1946 एआईबीईए की स्थापना हुई थी। आज भारत और पूरी दुनिया में बैंक कर्मचारियों का सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन है। आज हमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों में कार्यरत बड़े महानगरीय शहरों से लेकर सुदूर ग्रामीण गांवों तक की 1लाख से अधिक शाखाओं में देश भर के कोने-कोने में काम करने वाले लाखों बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष का0 मदन जी उपाध्याय, का0 शकील अहमद, के0 के0 रस्तोगी, एस0 के0 मिश्रा, वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी-कर्मचारी नेता एवं आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, एल0 आई0 सी0 ऑफिसर्स एसोसिएशन के जोनल महासचिव प्रदीप भाटिया सहित भारी संख्या में बैंक अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
|