छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण कर पृथ्वी को बचाने का दिया संदेश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | दयानन्द गर्ल्स कालेज के विज्ञान पारिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया l इस अवसर पर चंद्र शेखर आजाद कृषि एव प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय की प्रोफेसर श्वेता ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण कर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया उन्होंने प्लेनेट बनाम प्लास्टिक विषय पर अपना व्याख्यान दिया l
उन्होंने कहा आज जलवायु परिवर्तन के कारण एव बिना मौसम बारिश के कारण फसलों का नुकसान हो रहा है एव महगाई बढ़ रही है l प्रत्येक को जैविक खेती के लिए जागरूक होना अच्छा है l कोई भी जैविक उत्पाद तब शुद्ध होगा जब खेत में लगातार 10 वर्षो तक रसायनों का प्रयोग ना हो l हमे अपने पारंपरिक ज्ञान से भी विमुख नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर सुनीता आर्य ने पृथ्वी दिवस की उपयोगिता एव प्लास्टिक के कम प्रयोग तथा पुनः प्रयोग पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा एव धन्यवाद प्रो वंदना निगम ने दिया l प्रो अंजलि, प्रो सुगंधा, प्रो अल्का, डॉ रचना सिंह, डॉ इशीता, डॉ शालिनी आदि का विशेष सहयोग रहा l महाविद्यालय की छात्राएं एव प्रवक्ताओं ने पौधे भेट कर तथा प्लास्टिक का कम प्रयोग और पेड़ लगाने का संकल्प ले कर पृथ्वी दिवस मनाया l