होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - 3 बजे तक जिले में 51.52 प्रतिशत मतदान। लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा में 53.35 प्रतिशत मतदान। सदर में 53.18, छिबरामऊ में 51. 05 प्रतिशत मतदान। बिधूना में 50.01 प्रतिशत और रसूलाबाद में सबसे कम 49.59 प्रतिशत ने डाले वोट।
  2.      
  3. छिबरामऊ में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर लगाए जय श्री राम के नारे
  4.      
  5. कन्नौज - जिले की पांचों विधनसभाओं में शाम 5 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान। सबसे ज्यादा तिर्वा में 60.36 प्रतिशत मतदान। सबसे कम मतदान छिबरामऊ में 57. 83 प्रतिशत। रसूलाबाद में 58. 19, सदर में 60. 32 और बिधूना में 58. 59 प्रतिशत ने डाले वोट। एक घण्टे का मतदान अभी भी बाकी।
  6.      
  7. कन्नौज - कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कि वोट की अपील। कहा जनता करे ज्यादा से ज्यादा वोट। वोट कर बेईमानों से देश को बचाये। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने विधायक की डांट के शिकार सिपाही से की मुलाकात। कई और पोलिंग बूथ पर भी गये सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव।
  8.      
  9. कन्नौज - भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर हटाई गयीं पीठासीन अधिकारी। तिर्वा के मवय्या की पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव हटाई गयीं। भाजपा प्रत्याशी ने की थी आयोग में शिकायत। की थी सपा के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत। मवय्या के बूथ संख्या 375 पर तैनात थी अर्चना यादव।
  10.      
  11. कन्नौज - अखिलेश यादव पहुँचे कन्नौज, जिस पुलिस कर्मी से भाजपा के लोगो ने की थी बदसलूकी उस पुलिस कर्मी से मिले अखिलेश यादव बूथ संख्या 2,3,4,5 पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को दी थी धमकी, अखिलेश यादव ने उस पुलिस कर्मी को बुलवाया और उससे मिले,उस सिपाही पर सपा के पक्ष में मतदान कराने का लगा था आरोप । सौरिख क्षेत्र का मामला।
  12.      
  13. कन्नौज - सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज। सौरिख पहुंचे अखिलेश यादव से सपा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत। प्रशासन पर सपाइयों को परेशान किये जाने की शिकायत।
  14.      
  15. 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक 43.14 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ,
  16.      
  17. 205 विधान सभा रसूलाबाद में 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ,
  18.      
  19. 202 विधान सभा बिधूना में 41.81 प्रतिशत
  20.      
  21. 198 विधानसभा कन्नौज में 45.24 प्रतिशत,
  22.      
  23. 197 विधानसभा तिर्वा में 44.91 प्रतिशत
  24.      
  25. 196 विधानसभा छिबरामऊ में 42.93 प्रतिशत,
  26.      
  27. कन्नौज-कन्नौज 42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 01:00 PM तक
  28.      
  29. कन्नौज-कन्नौज सीट पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली राहुल गांधी ने कन्नौज सीट से उम्मीदवार अखिलेश के लिए मांगा वोट राहुल का बड़ा दावा, इस बार पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी, होगी हार
  30.      
  31. कन्नौज-बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल और अखिलेश। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में की चुनावी जनसभा।
  32.      
  33. कन्नौज-कन्नौज के छिबरामऊ और हंसेरन में आज बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा प्रस्तावित थी। छिबरामऊ के सौंरिख रोड पर आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
  34.      
  35. मैनपुरी में आज सपा सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के साथ कियाऐ एए ऐनामांकन।
  36.      
  37. कन्नौज - चुनाव ड्यूटी के लिये जिले से रवाना हुआ पुलिस फोर्स। 8 बसों से 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराने रवाना हुआ फोर्स। एएसपी डॉ संसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पुलिस लाइन से फोर्स को लेकर रवाना हुई बसें। एक दिन पहले एसपी ने फोर्स को किया था ब्रीफ। जिले के करीब 500 पुलिस अफसरों, कर्मियों की चुनाव में लगी है ड्यूटी।
  38.      
  39. सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके चलते सफाई ठेकेदार को दिए गए सुझाव।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  राजनीति  »  अखिलेश की जनसभा में समर्थकों में जोश,तोड़ डाली कुर्सियां और वेरिकेटिंग
 
अखिलेश की जनसभा में समर्थकों में जोश,तोड़ डाली कुर्सियां और वेरिकेटिंग
Updated: 5/4/2024 4:43:00 PM By Reporter- prince srivastav kannauj

अखिलेश की जनसभा में समर्थकों में जोश,तोड़ डाली कुर्सियां और वेरिकेटिंग
-चेहरा दिखाने और माला पहनाने की होड़ में अनुशासन हुआ तार तार
-गत दिन कन्नौज के हंसेरन कस्बे में आयोजित हुई थी अखिलेश की जनसभा
प्रिंस श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।लोकसभा कन्नौज सीट से 12 साल के एक लंबे समय के अंतराल के बाद चुनावी समर में उतरे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के समर्थकों का जोश परवान चढ़ कर बोल रहा है।कन्नौज से अपने नामांकन के बाद जिले में अपनी दूसरी चुनावी सभा में आये अखिलेश को चेहरा दिखाने की होड़ और स्वागत करने को सपा समर्थकों का जोश हाई दिखाई देने लगा है।जिले के हंसेरन कस्बे के मैदान में गत दिन आयोजित चुनावी सभा में अखिलेश के पहुंचते ही समर्थकों का जोश परवान चढ़ गया।माला पहनाने की होड़ और चेहरा दिखाने के चक्कर से लेकर अखिलेश के दीदार को समर्थकों के जोश ने सुरक्षा व्यवस्था को लगाई गई बेरिकेडिंग से लेकर कुर्सियां और चेकिंग मशीन प्वाइंट को भी डिस्टर्ब कर दिया।बताते चलें कि बीती 25 अप्रैल को नामांकन के बाद सपा मुखिया अखिलेश की कन्नौज में दूसरी जनसभा हंसेरन में आयोजित की गई थी। अखिलेश के आगमन की सूचना पर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये थे।उधर अपने पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर क्षेत्रीय समर्थक जोश और खरोश से भर गये।अखिलेश के आगमन से पहले ही बड़ी संख्या में समर्थक जनसभा में जुट गये।समर्थकों का जोश देखते ही बनता नजर आ रहा था। कहीं लोग टेंट के ऊपर तो कहीं पेड़ों पर नजर आ रहे थे। वहीं अखिलेश के आते ही समर्थक बेकाबू हो गये।जनसभा मे जहां जमकर धक्का मुक्की देखने को मिली।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लगाई गई पुलिस की वेरिकेटिंग भाई टूट गई।कई कुर्सियां टूट गईं। यहां तक की चेकिंग प्वाइंट की मशीन को भाई छति पहुंची।पुलिस प्रशासन को जनसभा के दौरान समर्थकों को काबू में करने को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।जनसभा मे कई सपाई पुलिस से झड़प करते हुये भी नजर आये।उधर अखिलेश के आगमन के बाद मंच पर भी अफरा तफरी का माहौल नजर आया।लोग एक दूसरे पर गिरते पड़ते अखिलेश के करीब पहुंचने को आतुर दिखाई दिये।आलम यह था कि अपने नेता को करीब से देखने को समर्थक हों या नेता,हर कोई अखिलेश के सामने जाकर उनका दीदार करना चाहता था।आखिर इस होश और खरोश में अनुशासन व्यवस्था साफ तौर पर तार तार होती नजर आई।वहीं जनसभा में अखिलेश बीजेपी पर हमलावर रहे। कोरोना वैक्सीन से लेकर बिकास के मुद्दों पर अखिलेशबीजेपी पर हमलावर रहे।चुनाव जीतने पर सरकार बनने के बाद लोगों को बेहतर गेंहू का आटा और हर माह मोबाइल डाटा भी देने का बादा अखिलेश ने जनमानस से किया।उपरोक्त संधर्व में समाजवादी यूवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब हसन ने कहा कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों में अपने नेता को देखने और दीदार करने का जोश था,किसी ने जान बूझकर कुर्सियां या अनुशासन नहीं तोड़ा।सभा में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।अखिलेश को सभा के दौरान कई प्रकार के उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
अभी हुए सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव पर राजनीतिक अखाड़े में जीत हार की गणित लगना शुरू
मतदान के दौरान मारपीट में घायल हुए सपा समर्थक से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बात
भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
कन्नौज लोकसभा के लिये दूसरी बार अखिलेश और सुब्रत होंगे आमने सामने
इंडि गठबंधन को भारत नहीं पाकिस्तान की चिंता:योगी
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :