होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  पावर ग्रिड के सीआरएस फंड से बनेगाहैलट में बनेेगा प्रदेश का पहला डायन्गोस्टिक लैब हब
 
पावर ग्रिड के सीआरएस फंड से बनेगाहैलट में बनेेगा प्रदेश का पहला डायन्गोस्टिक लैब हब
Updated: 6/21/2024 7:43:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

पावर ग्रिड के सीआरएस फंड से बनेगाहैलट में बनेेगा प्रदेश का पहला डायन्गोस्टिक लैब हब
U- 10.03 करोड की लगात से होगी डायन्गोस्टिक लैब हब की स्थापना
U-प्राचार्य डॉ संजय काला और डॉ0 यशंवत राव की मेहनत लाई रंग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानुपर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज और पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीआरएस पहल के तहत 10.32 करोड की लागत से सम्बंद्ध अस्पताल लाला लाजपत राय चिकित्सालय में डायन्गोस्टिक लैब हब की स्थापना करने हेतू एक समझौते पर प्राचार्य प्रो0 डॉ संजय काला व पावर ग्रिड के महाप्रबंधक जग विजय सिंह ने हस्ताक्षर किए। 

इस सराहनीय मौके पर प्राचार्य डॉ संजय काला ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता का आयेजन पीसीआर रूम में आयोजित की।
पावर ग्रिड के महाप्रबंधक जग विजय सिंह ने प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला के सराहनीय प्रयास के लिए उनका आाभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड देश की सबसे बडी ऊर्जा कम्पनी है। जिसके होने वाले लाभ के कुछ प्रतिशत से सीआरएस फंड के तहत सामजिक कार्याे के लिए हमेशा से अनुदान करता चला आ रहा है। आपको बता दे कि पावर ग्रिड ने वर्ष 2022 में पीड्रियाटिक विभाग में भी 3 करोड से ज्यादा के फंड से पीआईसीयू का का निर्माण कराया जिसका लाभ अब तक 3500 बच्चो को मिल सका है। प्राचार्य प्रो0 डॉ. संजय काला ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे बडा श्रेय डॉ यशवंत राव को जाता है जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस कार्य को संभव कर दिखाया। पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड हमेशा से सामजिक हितो के लिए कार्य करता चला आ रहा है जिसका सामज में बहुत बडा योगदान है। प्राचार्य ने बताया कि पुराने रैन बसेरा जो कि जर्जर हालत में था उसे डिमोलाइस करने का आदेश भी मिल गया है। इस जगह के खाली होते ही वहां पर प्रदेश की पहली डायगोस्टिक लैब हब की स्थापना की जायेगी। इस हब के बन जाने से कानपुर के आस पास के लगभग 8 से 9 जनपदो को लाभ मिलेगा। इसी क्रम में प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह ने पावर ग्रिड के इस योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया साथ ही उनको गरीबो की सहायता करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पैथालॉजी विभागध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह ने प्राचार्य के इस सराहनीय कार्य के लिए उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मरीजो को सडक पार कर जांचे करवाने के लिए मेडिकल कालेज की तरफ नही जाना होगा साथ ही लखनऊ, आगरा और दिल्ली से जांच कराने के लिए मरीजो को अब भटकना भी नही पडेगा। इस हब के बन जाने से लाखो मरीजो को फायदा पहुंचेंगा जो कि पावर ग्रिड के द्वारा ही संभव हो सका है। इस दौरान मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी, रेडियोलाजिस्ट डॉ अशोक वर्मा मौजूद रहे।

- चार फ्लारे बनेंगे और ये होगी सुविधाएं


पावर ग्रिड द्वारा मिले सीआरएस फंड से जो हब बनने जा रहा है उसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है। वर्ष 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें बेसमेंट होगा जहां रेडियोलाजी से सम्बंधित जांचे होगी जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे व यूजर्स चार्ज होंगे। वही ग्राउण्ड फ्लोर पर सैम्पल क्लेक्शन , वेटिंग रूम, पीआरओ आफिस बनाया जाएगा। प्रथम तल पर डिमोटोलॉजी, माइक्रोबायोलाजी समेत अन्य जांचे होगी तथा द्वितीय तल पर प्रशासनिक भवन बनेगा जहां डेटा रिकार्ड रखा जाएगा।

- 11 हजार जांच होती है प्रतिदिन


पैथालॉजी विभागध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज और हैलट दोनो मिला कर प्रतिदिन 11 हजार जांचे होती है। इसमें करीब 500 लोगो को सड़क पार कर हैल्ट से मेडिकल कालेज आना पडता है जिससे कभी-कभी दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे में हब के बन जाने से एक ही छत के नीचे मरीज को सभी सुविधाएं मिलेगी।
पावर ग्रिड में 2022 में पीड्रियाटिक के लिए दिया था फंड
बाल रोग के पूर्व विभागध्यक्ष एवं प्रो डॉ यशवंत राव ने पावर ग्रिड का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पावर ग्रिड की सहायता से 100 बेड और 14 वेटिलेटर अनुदान में मिले थे। इसके साथ ही 35 बेडो का पीआसीयू का निर्माण भी कराया गया। हाइटेक बेड और मशीने आ जाने से करीब 3500 बच्चो का इलाज संभव हुआ और वह ठीक होकर गए। उन्होंने बबताया कि निजी अस्पताल के पीआईसीयू में एक दिन का खर्च 25 से 30 जहार रूपये आता है उस हिसाब से बच्चे को 10 दिनो तक रखा जाता है जिसका लगभ गबिल ढ़ाई से तीन लाख रूपये आता है जिसे गरीब व्यक्ति वहन नही कर सकता। पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा मिले 3 करोड  से ज्यादा अनुदान से यह संभव हो सका। मानव जाति के पावर ग्रिड कारपोरेशन का बहुत बडा योगदान है।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
तेज रफ्तार जीवन में खान-पान की आदतें, लिवर पर डाल रही गम्भीर प्रभाव : डॉ पूजित
मेगा हेल्थ कैंप में तीन सौ से ज्यादा लोगों को मुफ्त परामर्श, हुई जांच
विश्व लिवर डे पर आईएमए ने लोगों को किया जागरूक
पैथालॉजी विभाग में आयेंगी अत्याधुनिक मशीन, शासन को भेजा प्रस्ताव
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में “डे केयर एनीमिया वार्ड” की हुई स्थापना
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :