लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण से हजारों की ठगी
-मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया के पल्योरा खानपुर का मामला
-आर्यावर्त ग्रामीण बैंक उमर्दा के कर्मचारियों पर है ठगी का आरोप
प्रिंस श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से बैंक कर्मचारियों द्वारा हजारों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।पीड़ित महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक ठठिया थाना के मौजा खानपुर के पल्योरा गांव निवासी महिला रामश्री पत्नी स्व.रामगोपाल ने बताया कि एक माह पूर्व हमारे घर पर ललित चतुर्वेदी और विक्रांत पटेल सहित एक अन्य तीन लोग आये।तीनों ने खुद को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक उमर्दा का कर्मचारी बताया।उपरोक्त तीनों ने किसी योजना में तीन लाख रुपये का लाभ दिलाने के नाम पर पहले मुझसे कुछ कागजातों पर अंगूठा लगवा लिया और लोन के नाम पर पचास हजार रुपए पहले निकाले और 35 हजार रुपये नकद ले लिये।पीड़ित महिला ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में मामले की जांच करके दोषियों पर कार्यवाही और दिया गया पैसा दिलाये जाने की मांग की है।वहीं ग्रामीण बैंक में उपरोक्त मामले में शाखा प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया तो जानकारी दी गई,कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में ही नहीं है।फिलहाल पुलिस मामले का मुकदमा लिखने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।