होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. फोर्स के साथ पैदल गश्त पर भी निकले जोगेंद्र कुमार
  2.      
  3. विवेचनाओं के निस्तारण, माल निस्तारण के दिये निर्देश
  4.      
  5. शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस ऑफिस का निरीक्षण
  6.      
  7. कन्नौज-डीआईजी कानपुर जोन पहुंचे तालग्राम थाने
  8.      
  9. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव का मामला।
  10.      
  11. खेत में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, सरिया और लाठी डंडों से की मारपीट, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल,
  12.      
  13. कन्नौज-जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दोनों पक्ष एक दूजे के खून के हुए प्यासे,
  14.      
  15. सभी सीटों पर जीतेंगे, भाजपा को करेंगे विदा.
  16.      
  17. भाजपा बहराइच में करा रहीं दंगा और हत्या
  18.      
  19. ‘लखनऊ हो बनारस हो सब जगह बीजेपी नेता शामिल
  20.      
  21. कन्नौज-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भाजपा पर हमला
  22.      
  23. कन्नौज में कोतवाली में बंद वारंटी हुआ था फरार,पुलिस ने फरार वारंटी को फिर पकड़ा कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का मामला
  24.      
  25. दो सिपाही, एक होमगार्ड व वारंटी पर रिपोर्ट कराई दर्ज
  26.      
  27. कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने कराई रिपोर्ट दर्ज
  28.      
  29. लापरवाही बरतने पर दो सिपाही,होमगार्ड पर रिपोर्ट दर्ज
  30.      
  31. कन्नौज-कोतवाली में बंद वारंटी के भगाने का मामला
  32.      
  33. शिकायतों का प्राथमिकता पर होगा निस्तारण-असीम अरुण जल्द कटरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा-मंत्री,कटरी के सभी गांवों की जीटी रोड से होगी कनेक्टिविटी
  34.      
  35. मंत्री ने खिम्मापुर्वा में लगाया जनसंवाद शिविर
  36.      
  37. समस्याएं जानने,निस्तारण के लिये जनसंवाद
  38.      
  39. जन समस्याएं सुनने के लिये नयी पहल
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  बिज़नेस  »  जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
 
जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Updated: 6/29/2024 11:04:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश |
U-15 नई समस्याओं को उद्योग बंधु की बैठक में एजेंडे के रूप में किया गया सम्मिलित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं को  त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अवैध अतिक्रमण हटाने, पार्कों में ग्रीन बेल्ट स्थापित करने आदि  समस्याओं पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई। बैठक में विभिन्न  औधोगिक  संगठनों द्वारा 15 नवीन समस्याओं को उद्योग बंधु में बैठक में एजेंडे के रूप में सम्मिलित किया गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए । जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागोंके उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए। विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से जनपद में औद्योगिक पार्क विकसित न होने के कारण उपायुक्त, उद्योग को निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्धारित मानकों की जानकारी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए जाने हेतु पृथक से प्रस्तुतीकरण किया जाए। आई0आई0ए0 द्वारा चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में कुछ प्रतिष्ठानों में जलभराव की समस्या उठाई गई जिसके संबंध में उपायुक्त, उद्योग को निर्देश दिए गए कि समस्याओं के निराकरण हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। फीटा द्वारा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट बसों के खड़े होने से जाम की समस्या उठाई गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संभागीय परिवहन अधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क पर अनाधिकृत रूप से बसें खड़े करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्यवाही जारी रखी जाए। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में आवागमन में असुविधा की समस्या के संबंध में निर्देश दिए गए कि उपायुक्त, उद्योग औद्योगिक क्षेत्र में ई-बसों को संचालित कराए जाने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक, ई-बस एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय निर्धारित कर संचालन कराना सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करें। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया (साइट-2 एवं 3) में रैन बसेरा न होने के कारण मजदूरों को होने वाली समस्या के दृष्टिगत क्षेत्रीय प्रबंधक, यू0पी0सी0डा0 को निर्देश दिए गए कि रैन बसेरा बनवाया जाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर उपायुक्त, उद्योग को अवगत कराएं ताकि रैन बसेरा का निर्माण कराए जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके। दादा नगर से लेकर पनकी साइट-1,2,3 के कतिपय स्थानों पर कबाड़ियां द्वारा अनाधिकृत कब्जा किए जाने की समस्या के दृष्टिगत नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद स्तरीय बैठकों में प्रतिभाग किए जाने हेतु नोडल अधिकारियों को नामित किया जाए तथा बैठकों में संबंधित अधिकारी ही उपस्थित हो। साथ ही उपायुक्त, उद्योग यह सुनिश्चित करें कि जिला उद्योग बंधु की बैठक में अग्निशमन, राज्य कर, विकास प्राधिकरण, जल निगम, यातायात एवं परिवहन आदि विभागों के अधिकारी प्रत्येक दशा में प्रतिभाग करें। जनपद के समस्त उद्योगों के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि जिन इकाइयों के पास भूमि उपलब्धता है, उन सभी उद्योगों के प्रतिनिधि कम से कम 15 पौधों का रोपण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  सुधीर कुमार उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र  सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय प्रबंधक, यू.पी.सी.डा. समेत विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
ग्राहकों को साइबर क्राइम से बचाने की हर संभव कोशिश
धूमधाम से मनाया गया एआईबीईए का 79वां स्थापना दिवस
पाँच छात्र/छात्राओ का 7.70 लाख पैकेज पर देश की अग्रणी यात्रा फर्टिलाइजर इण्डिया कम्पनी में चयन
रोजगार मेले में 117 युवाओं को नौकरी का मिला ऑफर
विस अध्यक्ष ने किया जना स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा का शुभारंभ
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :