ग्राहकों को साइबर क्राइम से बचाने की हर संभव कोशिश
U-त्रैवार्षिक सम्मेलन पश्चात पंजाब नैशनल बैंक वर्कर्स आर्गेनाइजेशन के कार्यकारिणी का हुआ गठन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पंजाब नैशनल बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन का त्रैवार्षिक सम्मेलन स्थानीय गेंजेस क्लब, आर्य नगर, में संपन्न हुआ। सम्मेलन में उपस्थित पंजाब नैशनल बैंक कानपुर मंडल के मंडल प्रमुख प्रेमचंद्र चौधरी, उप महाप्रबंधक, ने मुख्य अतिथि के रूप में बताया कि पंजाब नैशनल बैंक अपने ग्राहकों की समग्रता से चिंता करता है और आधुनिक टेक्नोलॉजी के युग में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। बैंक का ग्राहक आधार काफी बड़ा है परंतु हमारा प्रयास जारी है और हम अपने ग्राहकों को डिजिटलाइज करने और उन्हें साइबर क्राइम से बचाने की हर संभव कोशिश भी कर रहे हैं। कानपुर मंडल अपने क्षेत्र के उद्यमियों को ऋण प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं को लागू करने में हमेशा तत्पर रहता है। पंजाब नेशनल बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रभक्त सदस्यों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अब आप सभी कंधे से कंधा मिलाकर मंडल की उन्नति में अपना योगदान करें। कार्यक्रम में प्रदीप राय पंजाब नैशनल बैंक उ० प्र० के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संगठन के सदस्यों को संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि भारतीय मजदूर संघ से जुड़कर हमारा संगठन उद्योग हित और कर्मचारी हितों को भरपूर संरक्षण देते हुए बैंक कर्मियों के बीच राष्ट्रहित की भावना को प्रबल बना रहा है। बैंकिंग जगत में जहां एक तरफ वामपंथी संगठन जो अपने कार्यक्रमों में देश के दुश्मनों पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ जैसे लोगों को सम्मानित करते हैं और हमास जैसे संगठनों को बैंक कर्मियों के चंदे से लाखों रुपए की सहायता देते हैं जबकि हमारे संगठन ने भारतीय मजदूर संघ के सहयोग से केंद्र सरकार और आई०बी०ए० पर दबाव बनाकर बिना कोई हड़ताल किये 12वां द्विपक्षीय समझौता लागू करवाया और भविष्य में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन अपडेशन तथा पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करवाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने आह्वान किया की अधिक से अधिक बैंक कर्मचारियों तक भारतीय मजदूर संघ और एन०ओ०बी०डब्ल्यू० के प्रयासों को पहुंचाएं और उन्हें अपने झंडे तले जोड़ने का प्रयास करें।पंजाब नेशनल बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन उ० प्र० के महामंत्री रमाकांत पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए बैंक कर्मचारियों को सतर्क रहने और वामपंथी यूनियनों से दूरी बनाने का आवाहन किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारतीय मजदूर संघ की रीति-नीति और विचारधारा देश के किसी भी उद्योग और उसके कर्मचारियों को तरक्की की राह पर ले जाने में पूर्णतया सक्षम है सम्मेलन को भारतीय मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री श्रीकांत अवस्थी एवं पूर्व अखिल भारतीय पदाधिकारी सुखदेव मिश्र ने भी संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ 70 साल से अनवरत मजदूरों के बीच कार्य कर रहा है और इस वर्ष प्रदेश ने दो करोड़ मजदूरों से संपर्क करने का लक्ष्य तय किया है कार्यक्रम के अंत में पंजाब नैशनल बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम में सुरेंद्र गुप्ता अनिल गुप्ता राम नारायण मिश्रा गोविंद शुक्ला उमा त्रिपाठी दामिनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।