संचारी रोगों से बचाव को आशा दीदी घर-घर देंगी दस्तक |
-- 11 से 31 अक्टूबर रहेगा चलाया जाएगा अभियान |
-- सुमन-के फार्मूला के तहत हाथ धोने के बारे में भी जागरुक किया जाएगा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिले में एक से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में समुदाय के लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। अभियान के दौरान 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान शुरू हो जाएगा। इसके अंतर्गत 31 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर आपके स्वास्थ्य का हाल पूछेगी और संचारी रोगों से बचाव के लिए जानकारी भी देगी। बुखार और खांसी के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस(आईएलआई), टीबी, फ़ाइलेरिया, कालाजार और कुष्ठ के रोगियों और कुपोषित बच्चों को भी खोजा जाएगा। अभियान के दौरान इस बार हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज के मरीजों की भी लिस्ट बनाई जानी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान 11 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देंगी। वह घर-घर जाकर पूछेंगी आपको बुखार, दिमागी बुखार, खांसी, किसी प्रकार की एलर्जी, कुष्ठ रोग, फाईलेरिया, टीबी इत्यादि तो नहीं है। इसके साथ ही वह उन बच्चों का भी चिन्हांकन करेंगी जिनका वजन तय मानकों से कम है। ऐसे लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछकर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इससे इन मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया जा सकेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के दौरान उन क्षेत्रों और मकानों की सूची भी बनाई जाएगी, जहां पर मच्छरों का प्रजनन अधिक पाया जाएगा। इन स्थानों की सूची बनाकर यहां पर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण की निगरानी ऑनलाइन डैशबोर्ड के जरिये प्रतिदिन की जा रही है। सहयोगी संस्थाओं के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के आधार पर जहां कहीं भी कमियां मिल रहीं हैं , ब्लॉक स्तरीय अधिकारी इस डैशबोर्ड के जरिये देख कर उन्हें ठीक करवा सकेंगे।