होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. सदर तहसील पहुंचे पीड़ित का कुछ माह पहले हुआ था पट्टा.
  2.      
  3. मंत्री ने एसडीएम को सौंपी जांच, जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश
  4.      
  5. तिर्वा तहसील के सानापुर करतौली गांव के पीड़ित की गुहार
  6.      
  7. पीड़ित पट्टा धारकों का दबंग पर कब्जा करने का आरोप
  8.      
  9. कन्नौज में पट्टे की जमीन पर कब्जे का आरोप
  10.      
  11. कन्नौज में बंदर को लगा करंट, पुलिसवालों ने बचाई जान करंट लगने से बंदर कमजोर हो गया, जिसके बाद पुलिसवाले ही उसकी देखभाल कर रहे हैं
  12.      
  13. पीड़ित लाइनमैन ने पुलिस को दी तहरीर,वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लालशाहपुर्वा गांव का वीडियो.
  14.      
  15. कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
  16.      
  17. बकाया बिजली बिल जमा करने की बात कहने पर मारपीट
  18.      
  19. बिजली विभाग कर्मचारियों के साथ दबंगों ने की मारपीट
  20.      
  21. ‘जो अपराधी बचे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ,कार्यकर्ता भी प्रशासन का पूरा सहयोग करते है‘सूबे में हो रहे उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा जीत रही
  22.      
  23. जो हत्या हुई वह बहुत गंभीर बात थी- असीम अरुण
  24.      
  25. बहराइच में जो घटना हुई, हत्या हुई गम्भीर विषय- मंत्री
  26.      
  27. कन्नौज-बहराइच की घटना पर बोले मंत्री असीम अरुण
  28.      
  29. फोर्स के साथ पैदल गश्त पर भी निकले जोगेंद्र कुमार
  30.      
  31. विवेचनाओं के निस्तारण, माल निस्तारण के दिये निर्देश
  32.      
  33. शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस ऑफिस का निरीक्षण
  34.      
  35. कन्नौज-डीआईजी कानपुर जोन पहुंचे तालग्राम थाने
  36.      
  37. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव का मामला।
  38.      
  39. खेत में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, सरिया और लाठी डंडों से की मारपीट, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल,
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर  »  डीएम ने जन्म प्रमाण पत्र न बनाएं जाने की शिकायतों पर खण्ड विकास अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार
 
डीएम ने जन्म प्रमाण पत्र न बनाएं जाने की शिकायतों पर खण्ड विकास अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार
Updated: 10/19/2024 10:29:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

डीएम ने जन्म प्रमाण पत्र न बनाएं जाने की शिकायतों पर खण्ड विकास अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार 
U-यहसम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 133 शिकायतों में 4 का मौके पर कराया निस्तारण 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील नर्वल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिस भी विभाग द्वारा शिकायत निस्तारण में यदि गलत आख्या लगाई गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।  जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नर्वल तथा तहसीलदार नर्वल को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात मे जिन गरीब लोगों के कच्चे मकान गिरे है उन लोगों को दैवी आपदा योजनान्तर्गत सत्यापन कराते हुए उनको नियमानुसार सहायता दिए जाने की कार्यवाही की जाए हाथीपुर गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार नर्वल को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर हाथीपुर गांव की सरकारी जमीन  पर हुए अवैध कब्जे की गहनता से जांच की जाए यदि सरकारी भूमि पर कब्जा मिलता है तो विगत 5 वर्षो में जितने लेखपाल हाथीपुर गांव में तैनात रहे हो उन सब के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।साथ ही जिला स्तर से भी हाथीपुर गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की जांच हेतु अपर नगर मजिस्ट्रट की टीम गठित कर क्रॉस जांच करने के भी निर्देश दिए समाधान दिवस के दौरान जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र न बनाए जाने की अधिक शिकायते प्राप्त होने के कारण खण्ड विकास अधिकारी नर्वल को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय के अन्दर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाए।  जिलाधिकारी द्वारा -4 प्रकरणो में तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 133 शिकयतें  प्राप्त हुए, जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकयतों के निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराएं गए कि प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। श्याम कुमार निवासी नर्वल द्वारा शिकायत की गई कि उनके विधुत बिल का पी0डी0 होने के बाद भी बिधुत बिल आ रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभिंयन्ता विधुत वितरण खण्ड दक्षिणांचल  को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त बिधुत बिल तथा मीटर खराब होने, अधिक बिल आने की समस्त प्रकार की शिकायतों की समीक्षा करते हुए उनका समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।  जय प्रकाश सिंह द्वारा शिकायत की गई कि विगत 6 माह पूर्व बिजली के बोल में करंट आने के कारण उनकी  भैस मर गई जिसका मुआवजा विधुत विभाग द्वारा अभी तक नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी  अभिंयन्ता विधुत वितरण खण्ड दक्षिणांचल  को निर्देशित किया गया कि उनके मुआवजे की कार्यवाही अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित किया जाए। राम कुमार निवासीनर्वल  द्वारा शिकायत की गई की उनकी जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं  राजस्व  विभाग  की संयुक्त टीम को आवश्यक  किए जाने के निर्देश दिए गए।  जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी नर्वल तथा तहसीलदार नर्वल को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में एक दिन तहसील में लम्बित प्रकरणो की समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी नर्वल  ऋषभ वर्मा ,तहसीलदार नर्वल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीयअधिकारीगण उपस्थित रहें।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
हैलट में वीडियो बनाने पर गार्ड से कहासुनी पर तीमारदार की लात-घूसे से पिटाई
ठगी कर जमीन का सौदा कर फरार चल रहे शातिर को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दबोचा
कार्यशाला में विभिन्न डिजाइनों में आकर्षक ढंग से रंग भरने की सिखाई गई कलाकारी
परेड से फूलबाग तक फर्राटा भरेगें वाहन
युवा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लेकर कसरत की शुरू
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :