अपर पुलिस आयुक्त ने लौह पुरुष की जयंती को लेकर दिलाई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अपर पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दृष्टिगत आज 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस ऑफिस कार्यालय में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों ने एकता और अखंडता की प्रतिज्ञा ली एवं उनके अद्वितीय व्यक्तित्व, राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान, देश की एकता और अखंडता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता एवं उनके आदर्शों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
|