नई विज्ञापन नियमावली लागू 15 हजार होर्डिंग हटाई गईं
U- 200 नए यूनीपोल और 130 डिजिटल होर्डिंग के जरिये कर सकेंगे प्रचार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अब जमीन या रोड किनारे पर एक भी होर्डिंग लगी हुई नजर नहीं आएगी। इसे नगर निगम ने पूरी तरह समाप्त कर दिया है। नगर निगम द्वारा अधिकृत होर्डिंग साइट्स को भी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। कानपुर नगर निगम अब यूनीपोल और डिजिटल प्रचार को बढ़ावा देने जा रहा है। शहर से करीब 15 हजार अवैध होर्डिंग को पूरी तरह साफ कर दिया गया है।
नगर निगम विज्ञापन प्रभारी राजेश गुप्ता ने बताया कि शहर में 200 नए यूनीपोल और 130 साइट्स पर डिजिटल होर्डिंग लगाई जाएंगी। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर भी कॉल किया है। नगर निगम की इससे आय भी बढ़ेगी। नई विज्ञापन नियमावली लागू होने के बाद नगर निगम नए सिरे से विज्ञापन होर्डिंग के लिए टेंडर जारी कर रहा है। कानपुर में नगर निगम की जमीन पर गाड़कर दो पिलर्स पर होर्डिंग लगाने के लिए 250 वैध साइट्स थी। विज्ञापन एजेंसी नगर निगम से साइट्स ले ली थी, लेकिन इसकी आड़ में शहर के अंदर बड़े पैमाने पर अवैध होर्डिंग के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। अब इसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अवैध विज्ञापन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। शहर के अंदर रूफटॉप होर्डिंग की भरमार हो गई है। कई लोग अवैध रूप से छतों को विज्ञापन के लिए दे देते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए 217 लोगों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया था। वहीं 10 घरों के हाउस टैक्स में ही विज्ञापन का शुल्क भी जोड़ दिया गया है। टाटमिल चौराहा से 50 मीटर अंदर तक, कानपुर कैंट एरिया, स्वरूप नगर, जाजमऊ समेत अन्य स्थान।नगर निगम द्वारा चिन्हित सुपर कैटेगिरी में विज्ञापन एरिया मुरे कंपनी पुल से मेघदूत तिराहा, कचहरी चौराहा से लालइमली, बड़ा चौराहा से लालइमली, चुन्नीगंज चौराहा से मोतीझील गेट, रानीघाट से मर्चेंट चैंबर तक समेत अन्य। घंटाघटर चौराहा से टाटमिल चौराहा, बाकरगंज चौराहा से किदवई नगर, यशोदा नगर बाईपास तक, घंटाघर चौराहा से डिप्टी पड़ाव से सीसामऊ थाना, अशोक नगर से रामकृष्ण नगर समेत अन्य। इन इलाकों में विज्ञापन शुल्क 3200 से 1600 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर है। सी केटीगरी में अहिरवां, सनिगवां, पोखरपुर, हंसपुरम, नया शिवली रोड से बारासिरोही नहर तक, अवधपुरी मोड़ से सेल टैक्स रोड तक, कंपनीबाग चौराहा से रामचंद्र चौराहा, बगिया क्रॉसिंग से केस्को चौराह समेत अन्य।