शिक्षा के बिना मानव जीवन निराधारःआकाश अग्रवाल
-एमएलसी ने दीप प्रज्वलित कर किया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
-आकाश एजुकेशन सेंटर में आयोजित सांस्कृकित कार्यक्रमों में बच्चों ने अतिथियों का मनमोहा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।आकाश एजुकेशन सेंटर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आगरा मंडल के एमएलसी डा. आकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का होना बेहद जरूरी है शिक्षा के बिना मानव जीवन निराधार है।शुक्रवार की शाम आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डा. आरके कटियार के दिशा निर्देशन में मुख्य अतिथि एमएलसी डा. आकाश अग्रवाल सहित डीआईओएस डा.पूरन सिंह का स्वागत किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने नारी शक्ति, पर्यावरण संरक्षण, मोबाइल थीम, नेवर गिव अप, गढ़वाली डांस आदि से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रमों की सजीव प्रस्तुति प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. आकाश अग्रवाल ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।शिक्षा के क्षेत्र में धरातल स्तर पर विकास कार्य हो रहे हैं।मेडिकल कॉलेज सहित शिक्षा से संबंधित तमाम योजनाएं चलाकर विद्यार्थियों को सीधा लाभ पहुंचा रहे हैं।डीआईओएस डा. पूरन सिंह, डा. रामकृष्ण कटियार एवं विद्यालय के प्रबंधक डा. आरके कटियार ने भी विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों के बीच शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बताई।इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा.कुसुम चौहान, भाजपा नेता सागर अग्रवाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव ठाकुर, बंदना कटियार, आकाश कटियार, रिद्धि नेगी, आंचल कटियार, आसी कटियार, विनीत चौहान, जयंत कुशवाहा, रजत कुशवाहा सहित प्रधानाचार्य अरविंद कटियार, विजय सक्सेना, देवेश पांडे, रत्नेश कुमारी, अभय मौजूद रहे।