स्कूली बच्चों ने समाज को प्लास्टिक न यूज़ करने के लिए किया प्रेरित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | प्लॉगर्स व एनएलके पब्लिक स्कूल ने प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए किया जागरूक।नर्सरी से 5वीं क्लास तक के करीब 500 बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समाज को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया। पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अर्थ सेवर प्लास्टिक बैंड के नन्हें मुन्ने बच्चों ने पुरानी बाल्टी की थाप पर आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों का झुंड गीत के साथ शुरुआत की। इसके बाद सुनों गौर से दुनिया वालों... स्वच्छ भारत का इरादा... शिव तांडव की प्रस्तुतियों के साथ किया।कानपुर प्लॉगर्स की संस्थापिका संजीवनी शर्मा ने बताया कि आज के समय में सिंगल यूज प्लास्टिक आम आदमी के जीवन का हिस्सा बन चुकी है। हम अपने दिन की शुरूआत प्लास्टिक उत्पादों के साथ करते है। आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि हर मिनट में एक ट्रक प्लास्टिक हमारी नदियों में फेंका जा रहा है। प्लास्टिक इतनी जल्दी नहीं नष्ट होती, वह छोटे-छोटे पार्ट में बंट कर माइक्रो प्लास्टिक का रूप लेकर हमारे शरीर तक में जा रही है, जिससे लोगों कैंसर जैसी बीमारियों हो रही है। मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी महेंद्र सभरवाल, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह, एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर डॉ अभिषेक चतुर्वेदी, अनूप कुमार द्विवेदी एडवोकेट, सचिता कूपर, कशिश, यशी दीक्षित, ज्योति पांडेय, मोना सब्बरवाल, नेहा मेहरोत्रा, ज्ञान सिंह, प्रियंका द्विवेदी, रुमा चतुर्वेदी, अर्चना मौजूद रहे।
|