अग्निसुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक पर कराई गई माॅक डि्ल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं फायरसर्विस कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक मॉक ड्रिल की गई ड्रिल में आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला व फायर स्टेशन लाटूश रोड की टीम की उपस्थिति में ड्रिल सम्पादित हुई घटना नियंत्रण अधिकारी डॉ आर सी यादव सीएमएस रहे सामन्य रूप से अस्पताल में ओपीडी चल रही थी अचानक वर्ड ब्वाय चंदन ने देखा इमरजेंसी के पास पैनल से धुआँ विवेक ने आग आग शोर किया नीरज, नवनीत, राम जी , तेज प्रकाश फायर सिलेंडर एबीसी चलाया इलेक्ट्रिशयन बउवा ने लाइन कट किया अस्पताल आपदा प्रबंधन टीम त्वरित कारवाही करते हुए भर्ती मरीजों को पास की बिल्डिंग कल्पना प्लाजा में शिफ्ट किया चिकित्स्कों व पैरामिडिकल स्टाफ की एक टीम वहां मरीजों की मदद में लगी अस्पताल मैनेजर खुश्बू चतुर्वेदी ने बताया अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित है मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबन्धन लखन शुक्ला व एफएसओ केलाश चंद्रा ने बताया आज मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल के चिकित्स्कों व स्टाफ कर्मचारियों को अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना के तहत अग्नि आपदा के दौरान अस्पताल के मरीजों संसाधनों आदि की सुरक्षा कैसे करनी है अस्पताल में लगे सुरक्षा उपकरणों की समय समय पर जाँच करना तथा मॉक ड्रिल के द्वारा उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है एफएसओ केलाश चंद्रा ने बताया कि लूज वैरिंग हॉस्पिटल में नहीं होना चाहिए निकासी का मार्ग बाधा मुक्त होना चाहिए उपकर्णो की जानकारी सभी को होनी चाहिए सीएमएस डॉ आर सी यादव ने बताया अस्पताल में आपदा प्रबंधन अग्निसुरक्षा साइड सेफ्टी क्राउड मैनेजमेंट केमिकल सेफ्टी रोड सेफ्टी सेफ्टी उपरकणो के रखरखाव आदि की विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक खुशबू, डॉक्टर आरबी जायसवाल, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर ,डी एस चौहान , डॉ. मनोज राव, डॉ. पूनम श्रीवास,हॉस्पिटल पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा व अस्पताल के सभी कर्मचारी मरीजों के तीमारदार आदि रहे |
|