पुष्प वर्षा के बीच निकाली गई गायत्री परिवार की कलश यात्रा
-"हम बदलेंगे युग बदलेगा,हम सुधरेंगे युग सुधरेगा के नारों के साथ निकाली गई तिर्वा नगर में गायत्री परिवार की भव्य कलश यात्रा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।पुष्प वर्षा और जयकारों के बीच निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ तिर्वा नगर में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ हो गया।चार दिवसीय यात्रा के पहले दिन गुरुवार को तिर्वा नगर के मां काली मंदिर से कलश यात्रा की शुरुआत हुई।यात्रा खैरनगर मार्ग से गांधी चौक चौराहा से होते हुये सर्राफा बाजार और उसके बाद नगर भ्रमण के बाद नगर भ्रमण करते हुये वापस मां काली मंदिर पर पहुंचकर पूरी हुई।यात्रा जिन मार्गों से होकर गुजरी, वहां पर मौजूद लोगों ने माता गायत्री का पूजन करते हुये पुष्प वर्षा करते हुये यात्रा का स्वागत सत्कार किया।बता दें कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संपन्न कराये जाने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम में गुरुवार को कलश यात्रा समापन के बाद 29 नवंबर से एक दिसंबर तक सुबह 8 बजे से मां काली मंदिर परिसर में गायत्री महायज्ञ और सायं 3 बजे से प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान पुंसवन, नामकरण, मुंडन,विद्यारंभ, दीक्षा एवं यज्ञोपवीत संस्कार भी निःशुल्क कराये जाएंगे।शांति कुंज हरिद्वार से आई टोली उपरोक्त कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाएगी।गायत्री परिवार तिर्वा के सदस्यों सहित जिले के गायत्री परिवार के लोगों ने भी गुरुवार को निकाली गई कलश यात्रा में प्रतिभाग किया।यात्रा के दौरान महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।