वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं द्वारा उकेरी गई प्रतिभाएं
कानपुर | सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर में वार्षिकोत्सव सुकृति का आयोजन किया गया । इसमें विद्यालय की 25 वर्षों की उत्कृष्टता, समर्पण और एकता की यात्रा और स्कूल की उपलब्धियों के साथ सुनहरी यादों को भी संजोया गया । सनातन मूल्यों के सम्मान का वर्णन करते हुए स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्य और समूह प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई । केजी के छात्र वियान गुप्ता के नृत्य पर उपस्थित दर्शकों ने जोरदार तालिया बजा कर अपना उत्साह प्रदर्शित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शेफाली राज, राजीव सोनी, सुरेंद्र धवन, ध्रुव कुमार लोहिया, सुभाष मक्कड़, कुंज बिहारी, विनय अजमानी और प्रधानाचार्या शोभा दास ने उद्घाटन किया। स्पिरिचुअल एंबेसेडर्स ने धार्मिक संदेश देते हुए बच्चों को धर्म के रास्ते पर चलने को कहा । बच्चों ने अफेबल चरेब्स में प्यार स्नेह और मित्रता को प्रदर्शित किया । सुकृति कार्यक्रम का संचालन ध्रुव गुप्ता और देवांश सिंह ने किया ।
|