यातायात माह समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने बच्चों को किया गया सम्मानित
-यातायात माह के समापन पर सेंट जेवियर स्कूल में लगाया गया यातायात जागरूकता कैंप
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व एएसपी अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात आफाक खां ने स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार के सहयोग से यातायात माह के समापन के अवसर पर सेंट जेवियर स्कूल में यातायात जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौजूद रहे।एएसपी अजय कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल भी पूछे गए।और विस्तार से नई चीजों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी यातायात आफाक खां ने छात्र एवं छात्राओं को महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी।उन्होंने सवालों की झड़ी लगाते हुए छात्र-छात्राओं को अपनी तरफ आकर्षित किया। क्योंकि प्रभारी यातायात द्वारा प्रारंभ में ही बताया गया था कि जो छात्र-छात्राएं सही जवाब देंगे उनको पुरस्कार दिया जाएगा। जिस कारण सभी छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा देखने को मिल रही थी। प्रभारी द्वारा जो सवाल किए गए। उनमें डोरिंग एक्सीडेंट किसे कहते हैं? टनल विजन क्या होता है? टैल गेटिंग किसे कहते हैं? सीट बेल्ट लगाना क्यों जरूरी होता है? हेलमेट न लगाने से क्या होता है? ड्राइविंग किसे कहते हैं? लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं? क्या 16 वर्ष की आयु में भी लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है? टायरों में हवा का मानक क्या होता है? साइकिल चलाते समय दाहिने बाए मुड़ने पर क्या करना चाहिए? ग्रीन क्रॉस कोड क्या होता है? डचरीच मेथड किसे कहते हैं? दो पहिया वाहन पर तीन लोगों के सवार होने पर चालान क्यों कर दिया जाता है? आदि सवाल थे। यातायात प्रभारी का मकसद था। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना। सही जवाब देने वालों को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार के रूप में उपहार दिए गए। छात्र-छात्राएं उपहार पाकर बहुत उत्साहित हुए।यातायात पुलिस के इस कार्य की वहां उपस्थित अध्यापकों और छात्र-छात्राओं द्वारा सराहना भी की गई।इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू, धनीराम वर्मा मौजूद रहे।