पूर्व राष्ट्रपति कोविंद तीन दिन के प्रवास पर शहर पहुंचे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को 3 दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे। वे 10 से 12 दिसंबर तक स्टेट गेस्ट के रूप में रहेंगे। 11 दिसंबर को जेके ऑर्गनाइजेशन के 140 साल पूरे होने के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
12 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति परौंख में सर्वोदय गर्ल्स स्कूल की आधारशिला रखेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चकेरी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मंत्री असीम अरुण, आईटी मिनिस्टर अजीत सिंह, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीएम राकेश कुमार सिंह ने स्वागत किया। कानपुर दौरे पर कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी पहुंची हैं। पूर्व राष्ट्रपति मंगलवार को सर्किट हाउस आएंगे। रात में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। बुधवार की सुबह पूर्व राष्ट्रपति अपने करीबियों से सर्किट हाउस में ही मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे सर पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के परिसर में जेके ऑर्गनाइजेशन के 140 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। फिर सर्किट हाउस में ही आकर रात में रुकेंगे। गुरुवार को चकेरी एयरपोर्ट से परौंख के लिए सुबह 10:45 बजे रवाना हो जाएंगे। परौंख में सर्वोदय गर्ल्स स्कूल की आधारशिला रखेंगे। फिर चकेरी एयरपोर्ट से दोपहर 3:30 बजे लखनऊ को रवाना हो जाएंगे।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया सर्किट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में दो एडीसीपी, दो एसीपी, एलआईयू, डीएफएमडी, एचएचएमडी व 150 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर डीसीपी, दो एडीसीपी, तीन एसीपी, डीएफएमडी, एलआईयू, एचएचएमडी के साथ 400 अन्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।