कृषि अभियंत्रण महा विद्यालय में एक दिवसीय किसान कार्यशाला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के अधीन संचालित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित परियोजना ’सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्म मशीनरी’ के अंतर्गत छोटी जोतों हेतु महिला हितैषी कृषि उपकरणों के विकास से संबंधित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं उपकरणों की प्रदर्शनी का कार्यक्रम डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता की अध्यक्षता में डॉक्टर जेपी यादव मुख्य अन्वेषक द्वारा महाविद्यालय के वर्कशॉप में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय सिंह, महानिदेशक, उपकार, लखनऊ ने प्रतिभाग किया। उन्होंने आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया।तत्पश्चात देश में कृषि इंजीनियरिंग के प्रणेता प्रोफेसर मेशन वाग के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । उनके द्वारा इस प्रोजेक्ट में किसानों के हित के लिए बनाई गई मशीनें जिसमें हस्तचालित लहसुन प्लांटर, धान गहाई एवं ओसाई यंत्र मार्क 1मार्क2, संशोधित मूंगफली छिलका यन्त्र मार्क वन मार्क 2, शक्तिचालित मक्का छिलक यंत्र को क्रियान्वित करवा कर अवलोकित किया और किसानों को इससे होने वाले लाभ के बारे में मुख्य अन्वेषक डॉक्टर जे पी यादव द्वारा मशीनों को संचालित कर बताया गया।तत्पश्चात गोष्ठी को प्रारंभ किया गया। जिसमें अधिष्ठाता ने महानिदेशक डॉ संजय सिंह को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया एवं मंचासीन डॉक्टर एम के सिंह, प्रभारी, के वी के, डॉक्टर वी वी जायसवाल, वैज्ञानिक के वी के, अमर सिंह, पूर्व बोर्ड सदस्य, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर का स्वागत शाल और बुके देकर किया गया।
|