विवि में गीता जयंती सप्ताह पर हुई मानव श्रृंखला का निर्माण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से बुधवार को श्रीमद् भगवद गीता एवं वैदिक वांगमय शोधपीठ द्वारा गीता जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रमों के क्रम में एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया हजारों वर्षों से जीवन जीने की कला सिखाने वाले विश्व के प्राचीनतम अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता के स्वाध्याय के माध्यम से चरित्रवान सदगुण संपन्न देशभक्ति से शिक्षित भारतवर्ष का सपना साकार करने के लिए इस वर्ष भी गीता जयंती सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने मिलकर आधा किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। जिसमें छात्र भगवद गीता के प्रेरणादायक वचनों का पाठ कर रहे थे। स्लोगंस भी लिए थे श्रृंखला के द्वारा भगवद गीता के महत्व को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव फाइनेंस ऑफिसर अशोक कुमार त्रिपाठी सोशल साइंसेज के दिन प्रोफेसर संदीप सिंह स्कूल ऑफ़ आर्ट ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंसेज की डायरेक्टर डॉक्टर किरण झा शोधपीठ के समन्वयक डॉ प्रशांत डॉ एसपी वर्मा डॉ अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
|