महाकुम्भ-2025 पर गंगा में गिरते नाले पर महापौर ने मेट्रो सहित अन्य विभागों की बैठक
U-महाकुम्भ-2025 में सबसे ज्यादा बेइज्जती कानपुर की ही होगी:प्रमिला पाण्डेय
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महापौर एवं नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सीसामऊ सहित अन्य नाले का पानी सीधे गंगा में गिरने को लेकर नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, मेट्रो एवं केस्को के साथ बैठक आहूत की गयी।
बैठक में महापौर ने कहा कि सीसामऊ नाले के अतिरिक्त परमट, भगवत दास घाट, गुड़िया घाट, परमिया नाला, रानी घाट, गोला घाट, मैगजीन घाट से सीवर का पानी सीधे गंगा में जा रहा है। भगवतदास घाट पर सबसे ज्यादा पानी जा रहा है। 09 दिसम्बर को बैठक में दो दिन में सीसामऊ नाला बन्द करने हेतु आश्वासन दिया गया था किन्तु अभी तक नाला बन्द नहीं हुआ है।एमके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम ने अवगत कराया कि परमट पर दिन-रात कार्य हो रहा है, बॉटम पर लाईन लीकेज है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार कहा कि महाकुम्भ-2025 को देखते हुए इसे पूर्व से देखा जाना चाहिए था, इस पर शासन द्वारा कार्यवाही भी की जा सकती है। मोहित चक, प्रोजेक्ट मैनेजर जल निगम ने बताया कि परमट के लीकेज से सम्प में पानी जा रहा है। महापौर ने कहा कि महाकुम्भ-2025 में सबसे ज्यादा बेइज्जती कानपुर की ही होगी। बैठक में दूरभाष पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार से वार्ता की सुशील कुमार ने अवगत कराया कि मण्डलायुक्त के साथ सीसामऊ नाले के प्रकरण पर बैठक हुई है। साइट की फोटो भी देखी है, मेट्रो अधिकारियों को जैसा बताया गया, उसी के अनुसार कार्य किया गया है, इसमें केवल मेट्रो को दोष देना गलत है। महाप्रबन्धक जलकर आनन्द कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मेट्रो द्वारा कुछ सफाई करायी गयी है, आगे जो भी कार्य हो उसे सीसीटीवी लगाकर वीडियोग्राफी करायी जाये, ताकि क्या कार्य किया गया है, उसे देखा जा सके। महापौर ने कहा कि मेट्रो कार्यो में हमेशा सहयोग किया है मोतीझील मेट्रो स्टेशन के बगल में जल संस्थान की कॉलोनी वालो द्वारा सड़क तक अवैध रूप से मकान बना लिया गया था, मेट्रो द्वारा मकान तोड़ने पर दोबारा बनाया जा रहा था, जिसे रूकवा दिया गया। महापौर ने कहा कि मर्चेन्ट चेम्बर के बगल में गड्ढे मे मलबा भर दिया गया, वहॉ पर नाला है, भविष्य मे बहुत बड़ी समस्या बन सकती है, उसे दिखवा कर ठीक कराया जाये।महापौर को नगर आयुक्त नें अवगत कराया कि केस्को के साथ सर्वे कार्य हो गया है, अंडरग्राउन्ड केबिल के पिट वाला कार्य हो गया है। मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा कि लक्षमीपुरवा में केबिल के कारण नाला धंस गया, केस्को द्वारा जितनी अनुमति ली गयी थी, वह कार्य हो गया है। बैठक में नानक चन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1, दिवाकर भास्कर, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-2, राजेश कुमार, अधिशाषी अभिन्ता, जोन-3 आर के तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-4, अतुल पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-5, आर0 के0 सिंह, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-6, अर्जुन श्रीवास्तव, उप मुख्य अभियन्ता, यूपीमेट्रो, अजहर सरताज, सीपीएम-3 यूपीमेट्रो, संजीव कुमार, मैनेजर, यूपीमेट्रो, पीके सिंह, सचिव जलकल, विशाल सिंह, सीडी-1 जल निगम आर सी श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता, केस्को, सुमन्त कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, केस्को इत्यादि उपस्थित रहे।